22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिए अपने बयान को लेकर दी सफाई, जानिए क्या बोले..

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कुछ बातें कहीं जिसपर विवाद छिड़ गया. भाजपा ने मुख्यमंत्री को इस बयान को लेकर घेरना शुरू किया. जानिए सीएम नीतीश कुमार ने अपने दिए बयान पर क्या कहा..

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. सदन के बाहर विधानमंडल परिसर में भाजपा विधायकों ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को घेरा. मंगलवार को सदन में दिए सीएम के एक बयान पर सियासत गरमायी रही. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जो बातें कहीं उसपर भाजपा ने मुख्यमंत्री को घेरा. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उस बयान को लेकर अपनी ओर से सफाई दी. उन्होंने सदन के अंदर अपने बयान के मायने बताए और यह भी कहा कि अगर इससे किसी को तकलीफ हुई है तो उसके लिए माफी मांगते हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा..

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर कुछ बातें कहीं. जिसे लेकर भाजपा की ओर से नाराजगी प्रकट की गयी थी. वहीं बुधवार को जब मुख्यमंत्री विधानमंडल परिसर पहुंचे तो भाजपा की ओर से बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने उस बयान को लेकर सफाई दी. सीएम ने कहा कि मैं महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा था. महिलाओं के विकास के लिए हमने काफी काम किए हैं. अब महिलाएं शिक्षित हुई हैं और उनमें जागरूकता बढ़ी है. वहीं सीएम बोले कि अगर मेरे दिए बयान की निंदा हो रही है और किसी को गलत लगा है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं.

Also Read: जातीय सर्वे रिपोर्ट: प्रवासी बिहारियों के आंकड़ों ने चौंकाया, जानिए किस जाति की कितनी आबादी रहती है बाहर..
महिला सशक्तिकरण को लेकर बोले सीएम..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर भी अपने बयान को लेकर सफाई दी और बोले कि अगर किसी को इससे तकलीफ पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि किसी के भावना को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था. महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी है. हमने इसकी ही बात कही थी. मैं अपनी बात को वापस लेता हूं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel