15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: भागलपुर आ रहे CM नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर

PHOTOS: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर आनन-फानन में जर्जर सड़कों को सही किया जा रहा है. सीएम का कार्यक्रम अचानक बदल गया. वहीं आगमन के चंद घंटे पहले भी मरम्मत कार्य जारी दिखा.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 11

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शनिवार को समाधान यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर शहरवासियों की दुखती रग यानी जर्जर सड़क को तेजी से दुरूस्त किया गया.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 12

भागलपुर के हवाई अड्डे से ही सीएम की वापसी होगी. यहीं से विमान के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ान भरेंगे. जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. सुबह रोजाना की तरह ही आम लोगों को योगा करते देखा गया.

Also Read: समाधान यात्रा: सीएम नीतीश कुमार आज सवा दो घंटे भागलपुर में रहेंगे, जानिए कार्यक्रम व डायवर्ट किए गए 7 रूट
Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 13

पिछले कुछ दिनों से उन सड़कों का मरम्मत कार्य किया जा रहा था जो सड़क सीएम के कार्यक्रम रूट में पड़ता है. विशेष तौर पर जीरो माइल से तिलकामांझी तक की सड़क को अच्छी तरह से मरम्मत करने में कर्मी जुटे हैं.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 14

सीएम नीतीश कुमार जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां के ट्रैफिक को कुछ घंटों के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. हवाई अड्डा के बगल से मुख्यमंत्री का काफीला गुजरेगा जो मुख्य सड़क से तिलकामांझी पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट जाएगा.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 15

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन भागलपुर के हवाई अड्डा पर नहीं हो रहा है. जबकि प्रस्थान मुख्यमंत्री इसी हवाई अड्डे से करेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर अलीगंज में उतरेगा. जबकि हवाई अड्डे से वो विदा होंगे.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 16

हवाई अड्डा के पास मुख्य सड़क को तेजी से तैयार किया गया. आज शनिवार की सुबह भी सड़क मरम्मत का कार्य जारी रहा. लगातार सड़कों पर रोलर चलाए गए ताकि सड़क सही से तैयार रहे.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 17

कैंप जेल के पास सड़क किनारे साफ-सफाई की व्यवस्था भी शनिवार को की गयी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़क व किनारे में सफाई करते कर्मी देखे गए.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 18

कैंप जेल के पास सड़क मरम्मत का कार्य शनिवार को भी जारी रहा. सुबह 8 बजे के करीब सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था. सड़क की साफ सफाई का कार्य किया जाता रहा.

Undefined
Photos: भागलपुर आ रहे cm नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर 19

शनिवार को हवाई अड्डा के बगल वाले सड़क से सीएम गुजरेंगे. इस सड़क में कई मार्गों से ट्रक व हाइवा अवैध तरीके से ग्रामीण सड़क होकर गुजरते हैं. जहां आज विशेष तौर पर बैरियर दिखे. सबौर कॉलेज व थाना जाने वाले मार्ग पर रोज भारी वाहनों का प्रवेश कराया जाता है. आज वहां पाबंदी दिखी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel