CM Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, देशभर के दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. राजधानी पटना में भी कई स्थान पर पार्टी और पार्टी नेताओं के द्वारा उनको बधाई देते हुए पोस्टर और होल्डिंग लगाए गए हैं. हालांकि, आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. ऐसे में, नीतीश कुमार के किसी खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने की सुचना नहीं है.
लालू यादव ने खास अंदाज में दी बधाई
सिंगापुर से किडनी ट्रांस्प्लाट सर्जरी कराकर अभी-अभी भारत पहुंचे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. ट्वीटर पर लिखा, हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं.
अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अनंत मंगलकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं.
दिल्ली के सीएम ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.
तेज प्रताप ने चाचा को दी बधाई
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि बिहार के यशस्वी एवं जनप्रिय मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता के पर्याय, विकास पुरुष, हम सबके मार्गदर्शक श्री नीतीश कुमार चाचा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शतायु हों और निरंतर प्रदेश एवं देश की सेवा करते रहें.
उपेन्द्र कुशवाहा ने दी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई
उपेन्द्र कुशवाहा ने दी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई कहा 'व्यक्तिगत रुप से मै हमेशा नीतीश कुमार के साथ खड़ा हूं' 'खून देने की भी जरुरत हो तो मै सबसे आगे रहूंगा'