30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पाकिस्तान से ज्यादा चीन से है खतरा, बिहार के सांसद ने पीएम मोदी को दी राजनीति ना करने की सलाह

Bihar: पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बिहार के पूर्णिया से सांसद ने कहा कि पाकिस्तान क्या है? तालिबान से वह डरता है. तालिबान भी पाकिस्तान को तबाह कर देता है. मौजूदा वक्त में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने चीन को पाकिस्तान से ज्यादा खतरनाक बताया है. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हमें पाकिस्तान से ज्यादा चीन के बारे में बात करने की जरूरत है. हमें चीन पर चर्चा करनी चाहिए और यह उजागर करना चाहिए कि अमेरिका ने किस तरह हमारे खिलाफ साजिश रची. अमेरिका ने हमारे देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है.  

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव

तालिबान से डरता है पाकिस्तान: पप्पू यादव

पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि पाकिस्तान क्या है? तालिबान से वह डरता है. तालिबान भी पाकिस्तान को तबाह कर देता है. दुनिया में सबको पता है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद को मिटाना है. मैं पूछना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन के बारे में बराक ओबामा ने कभी पंचायती की? लेकिन, उसे मिटा दिया. हम अमेरिका की पंचायती करेंगे या फिर मिटाएंगे? या फिर पीओके वापस लेंगे? पहले हम अपने सही दोस्तों से बात करें. 

चीन को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करता है अमेरिका: पप्पू 

अमेरिका, चीन को नीचा दिखाना चाहता है तो वह पाकिस्तान को पीछे से मदद करता है. हमें दुनिया को बताना होगा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद पर पलती है. अब हमें यह भी बताना होगा कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी आंख दिखा रहे हैं, इसलिए पहले देश को समर्थन में लेना चाहिए था और शुरुआत में ही प्रतिनिधिमंडल भेजने की जरूरत थी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश के मुद्दे पर राजनीति न करे प्रधानमंत्री 

इस दौरान पप्पू यादव ने भाजपा और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा- फूट डालो राज करो की राजनीति करती है. आज तक उनका यही इतिहास रहा है और कांग्रेस को गाली दिए बिना भाजपा कभी जिंदा नहीं रह सकती. मैं सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी से इतना ही कहूंगा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं हो सकती है. भारतीय सेना ने इतनी बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन उसके बावजूद भी वह राजनीति करने से बाज नहीं आए. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान तबाही मचाएगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel