21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: बेतिया में जेठ ने मासूम बच्चों के सामने की महिला की हत्या, शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए करता था मारपीट

Bihar Crime News: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में जेठ ने मासूम बच्चों के सामने गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. मृतक के परिवार के लोगो ने बताया कि आरोपी बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा था. महिला के मना करने पर मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.

Bihar Crime News: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में जेठ ने मासूम बच्चों के सामने गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. मृतक के परिवार के लोगो ने बताया कि आरोपी बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा था. महिला के मना करने पर मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात कबूल की. यह घटना बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र में मझरिया शेख के वार्ड न. 5 की है.

पति एक साल से दुबई में

मृतक की बड़ी बहन शोभा ने बताया कि आशा की शादी 2019 में रामराज के साथ हुई थी. उसे एक 3 साल का बेटा प्रिंस और एक साल की बेटी प्रियंका भी है. उसके पति रामराज पिछले एक साल से दुबई में हैं.रामराज का भाई धर्मराज जो आर्केस्ट्रा में काम करता है.उसने आर्केस्ट्रा की ही लड़की से शादी की थी. लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. उसके बाद पिछले एक साल से धर्मराज महिला के साथ जबरन सम्बन्ध बनाना चाहता था.

जेठ ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मारापीटा

शोभा का कहना है कि मेरी बहन अपने दोनों बच्चो के साथ अकेली रहती थी. उसका जेठ धर्मराज उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहता था. लेकिन वह राजी नहीं हुई तो इसे लेकर धर्मराज ने कई बार आशा को मारापीटा भी.धर्मराज की इस हरकत से परेशान होकर आशा ने पुलिस में दो बार शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.

विरोध करने पर बच्चों के सामने ही धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या

शोभा ने बताया कि आशा मंगलवार की रात खाना खाकर बच्चों के साथ सो रही थी. तभी जेठ उसके कमरे में आ गया. उसने आशा के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कोशिश की. लेकिन आशा ने विरोध किया तो बच्चों के सामने ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मायके वालों ने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद धर्मराज ने खुद थाने पहुचकर सरेंडर किया.

यह भी पढ़ें: नारियल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी और घर की सुन्दरता, सरकार दे रही 75 प्रतिशत का अनुदान

वहीँ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.मृतक के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel