35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के बगहा में मिड डे मील खाने से 150 बच्चे बीमार, जानिए अब कैसा है अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल

पश्चिम चंपारण के स्कूल में मिड डे मिल का खाना खाने के बाद एक-एक कर करीब 150 बच्चों को पेट दर्द, माथा दर्द के साथ उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर 50-60 बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा शेष बच्चों की स्थिति अभी नियंत्रण में है.

बिहार के पश्चिम चंपारण में मिड डे मील भोजन करने से करीब 150 बच्चों के बीमार होने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना प्रखंड बगहा दो के अंतर्गत नरवल बरवल पंचायत के मध्य विद्यालय बरवल व मध्य विद्यालय नरईपुर का है. जहां गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे विद्यालय में भोजन करने के कुछ ही देर बाद एक-एक कर करीब 150 बच्चों को पेट दर्द, माथा दर्द के साथ उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए मध्य विद्यालय बरवल के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र ने शेष बच्चों को भोजन परोसने पर रोक लगाते हुए इसकी जानकारी एसडीएम समेत अनुमंडलीय अस्पताल को दी.

अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा बच्चों का इलाज 

वहीं सूचना के आलोक में नगर थाना व पटखौली ओपी की पुलिस ने विद्यालय पहुंच हंगामा कर रहे अभिभावकों को शांत कराया. जिसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल व अर्बन पीएचसी बगहा दो से विद्यालय पहुंचे एंबुलेंस से बच्चों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की देख रेख में सभी बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गया.

डीएम ने अभिभावकों को दिया आश्वासन

घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद डीएम दिनेश कुमार राय व बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही साथ अभिभावकों को बच्चों के स्वस्थ होने का आश्वासन दिया.

Also Read: बिहार: अब मिड डे मील में नहीं होगी लापरवाही, डीएम और डीइओ की टीम रखेगी नजर, जानें क्या है शिक्षा विभाग का आदेश
50-60 बच्चों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज

वहीं प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह समेत पांच चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बच्चों की उपचार में तैनात दिखे. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे भीषण गर्मी के साथ विषाक्त भोजन का शिकार हुए है. यह फूड पॉइजनिंग का मामला हो सकता है. वहीं समाचार प्रेषण तक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर 50-60 बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा शेष बच्चों की स्थिति अभी नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें