बेतिया : नौतन की एक वित्त रहित कॉलेज की शिक्षिका का अपहरण कर लिया गया है. इस बावत शिक्षिका रौशनी देवी के पूर्वी चंपारण जिले के रढ़िया-मंगूराहा निवासी पति दिलरंजन कुमार तिवारी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में शिक्षिका के पति ने बताया है कि उनकी पत्नी कॉलेज के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाती थी. कॉलेज में अवकाश के बाद शिक्षिका अपने पति के साथ मायके गहिरी गयी थी.
इसी बीच पति से उसका विवाद हो गया. पति नाराज होकर अपने घर चला गया. कुछ दिनों के बाद पीड़ित अपनी पत्नी के मोबाइल संख्या-9507765377 व 7493817863 पर संपर्क किया,तो फोन पर पत्नी से बात नहीं हुई. कॉलेज में पता करने पति पहुंचा,तो कॉलेज प्रशासन के लोगों ने बताया कि शिक्षिका रौशनी अवकाश का आवेदन देकर अपने पिता के पास झारखंड के जमशेदपुर चली गयी है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नौतन पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.