11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों को हक दिलाने में दिलचस्पी रखें अफसर

निर्देश . ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण ने अधिकारियों के साथ की बैठक लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजनाओं की हुई समीक्षा बेतिया : राज्य के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गरीबों का हक दिलाने में अधिकारी दिलचस्पी लें. लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, प्रधानमंत्री […]

निर्देश . ग्रामीण विकास एवं संसदीय मंत्री श्रवण ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजनाओं की हुई समीक्षा
बेतिया : राज्य के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गरीबों का हक दिलाने में अधिकारी दिलचस्पी लें. लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम बिहार राज्य ग्रामीण जीविका प्रोत्साहन योजना आदि सीधे गरीब लोगों के हक से जुड़ी है. इन योजनाओं को तत्परता एवं इमानदारी से धरातल पर उतारे जाने से ही गरीबों का कल्याण होगा.
वे शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों को व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर कार्य करने की आवश्यकता है. उनहोंने प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के प्रगति पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार लाने की आवश्यकता जतायी.
मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने या कार्य में शिथिलता बरतनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उन्हों इंदिरा आवास के सभी बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री कुमार ने वर्ष 2017 में संपूर्ण जिला को खुले मेंशौच से मुक्त घोषित करने का लक्ष्य दिया. इस कार्य में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वंय शौचालय का निर्माण करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है. कोई बिचौलिया बाधक नही बने पर इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
डीएम बोले, सभी निर्देशों का होगा पालन : बैठक में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने मंत्री को आश्वस्त किया कि निर्देशों का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं को लेकर सभी अधिकारी गंभीर हैं. बैठक में जिलाधिकारी के अलावे उप विकास आयुकत राजेश मीणा, डीआरडीए के निदेशक तारिक इकबाल सहायक समाहर्ता मनेश मीणा, पंचायत राज पदाधिकारी राजीव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एन एच शिवानी जीविका के डीपीएम गणेश पासवान केअलावे सभी बीडीओ, सीओ एवं मनरेगा के पीओ भीउपस्थित थे. इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने पावर प्रेजेंटेंशन के माध्यम से जिले में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी.
निर्भीक थे जुब्बा सहनी, आचरण से सीखे ईमानदारी : चनपटिया
सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अमर शहीद जुब्बा सहनी निर्भीक, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रेरणा पुरुषों में से एक थे. उनके आचरण से आज हम सभी को सीख लेने की जरूरत है.
मंत्री श्री कुमार शनिवार को प्रखंड के कुमारबाग स्टेडियम में नोनिया निषाद समाज द्वारा अमर शहीद पृथ्वी राज चौहान एवं जुब्बा साहनी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है. गरीबों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाओं चल रही है वो राज्य सरकार अपने बलबूते पर चला रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना गरीबों एवं समाज के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. मनरेगा योजना में कटौती कर केंद्र सरकार बिहार के गरीबों को मारने का काम किया है. पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि बिहार सरकार की मानस हमेशा से ही समाज के दबे-कुचले एवं गरीबों को उनका वाजिब हक देना एवं दिलाना है. कार्यक्रम के माध्यम से नोनिया निषाद समाज को जन जाति का दर्जा देने, अति पिछडों को जनजाति का दर्जा देने, आदि की मांग की गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व पूर्व सांसद बैधनाथ महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को भारती मेहता, महेंद्र भारती, संजीत चौहान, गोरखनाथ नाथ चौहान, रामु चौहान आदि ने संबोधित किया. मौके पर राम भजु महतो, हरेराम महतो, रजनीकांत निषाद, विरेंद्र चौहान, अमर साहनी, भीष्म साहनी, अबिलाख महतो,कुंवर महतो, सुशील चौहान समेत कई अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel