23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.50 करोड़ की लागत से सड़क व नाले का निर्माण

बेतिया : शहर का वार्ड संख्या-19. सड़क व नाले का निर्माण हुआ है. वहीं करीब 50 वर्षों से बिगनी माई मंदिर का विवाद खत्म करा मंदिर निर्माण कराया गया है. वार्ड में राज इंटर कॉलेज सहित तीन विद्यालय है. एक आंगनबाड़ी केंद्र है. हालांकि लगातार दो टर्म वार्ड पार्षद रहने के बावजूद जितना विकास होना […]

बेतिया : शहर का वार्ड संख्या-19. सड़क व नाले का निर्माण हुआ है. वहीं करीब 50 वर्षों से बिगनी माई मंदिर का विवाद खत्म करा मंदिर निर्माण कराया गया है. वार्ड में राज इंटर कॉलेज सहित तीन विद्यालय है.

एक आंगनबाड़ी केंद्र है. हालांकि लगातार दो टर्म वार्ड पार्षद रहने के बावजूद जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हो सका है. सड़क पर नाले का पानी बहने की शिकायत है. वार्ड पार्षद अरमान अहमद का दावा है कि विकास के लिए हर स्तर पर कार्य हुआ है. वार्ड में बरसात के दिनों में जल जमाव बड़ी समस्या थी, इससे निजात के लिए 1000 फीट सड़क व अतिक्रमित नाले का निर्माण 40 लाख की लागत से करायी गयी है. वहीं पुरानी मस्जिद होते हुए घसियापट्टी तक 30 लाख की लागत से सड़क व नाले का निर्माण कराया गया है.
इसके अलावे वार्ड के गली-गली में व मुख्य सड़क का निर्माण कराया गया है. जिससे अब वार्ड की सूरत बदल चुकी है. विकास कार्य नगर परिषद की योजना से करायी गयी है. जिससे वार्ड में सुविधाएं बढ़ गयी है. वार्ड की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जो पीसीसी नहीं हो. नालों का भी पक्का निर्माण कराया गया है. वार्ड में करीब 1.50 करोड़ की लगात से 25 सड़क व 25 नाले का निर्माण कराया गयाहै. वार्ड में रौशनी के लिए 25 सीएलएफ लाइट, 7 एलइडी लाइट, 6 हाइमास्ट लाइट लगायी गयी है. जबकि 250 लोगों को पेंशन , अत्योदय कार्ड 70, बीपीएल कार्ड 225 व एपीएल कार्ड 900 लोगों का बनवाया गया है. हालांकि अल्संख्यक बस्ती होने के बावजूद यहां विकास पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया . खुदाबक्श चौक से नाजनीन चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर नाले का पानी बहता है. वहीं राज इंटर कॉलेज के पीछे से बहनी वाली मुख्य नाले की हालत काफी खराब है. जिसकी बेहतर तरीके से साफ-सफाई की जरूरत है. ताकि नाले का पानी सड़क पर नहीं आये.
िवकास बस कुछ जगह
वार्ड के विकास में अपना रहे दोहरी नीति
वार्ड के विकास में वार्ड पार्षद की दोहरी नीति रही है. सड़क व नाले बने हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या वार्ड में बिजली की जर्जर तार से है. लाइटिंग क व्यवस्था कुछ मोहल्ले व गलियों को छोड़कर अन्य जगहों पर नहीं की गयी है. बिना जरूरतमंदों को राशन कार्ड दे दिया गया है. जबकि जरूरतमंद कार्ड से वंचित हैं. वहीं धार्मिक स्थलों पर कूड़ा-कचरा डंप किया जाता है. जिससे आने वाले श्रद्धालु व आम लोगों को परेशानी होती है.
विश्वनाथ प्रसाद , वार्डवासी
बरसात के दिनों में होनेवाली परेशािनयों से मिली निजात
वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी है. सड़क व नाले का निर्माण भी हुआ है. सड़कों के उच्चीकरण के कारण बरसात के दिनों में होने वाले परेशानियों से निजात मिला है. लेकिन राज इंटर कॉलेज के पीछे से बहने वाले मुख्य नाले की सफाई की जरूरत है. ताकि बरसात के मौसम में नाले का पानी सड़कों पर नहीं आये. खालीद , वार्डवासी
मुख्य नाले की समस्या अब भी बरकरार है. बरसात के दिनों में सड़क पर जल जमाव की स्थिति रहती है. नाले का कूड़ा-कचरा सड़क पर आ जाता है. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि पेंशन व राशन का लाभ हमेशा मिलता रहता है. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. नजीब अहमद, वार्डवासी
लगातार दो टर्म पार्षद रहने के बावजूद भी वार्ड में विकास का स्तर काफी अच्छा नहीं है. पूर्व के पार्षदों से बेहतर कार्यकाल वर्तमान पार्षद का नहीं है. साफ-सफाई की भी विशेष ध्यान नहीं रखा जाता है. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है. बिकाऊ जी साहू, वार्डवासी
शहर के वार्ड 19 के पार्षद अरमान अहमद का दावा, वार्ड में कराये गये कई विकास के काम
पांच सालों में किये ढेरों काम, 60 वर्षों से मंदिर के विवाद को खत्म कर निर्माण कराया गया
अतिक्रमित नाले का निर्माण थी चुनौती, वार्ड में कई जगहों पर लगायी गयीं स्ट्रीट लाइटें
योजनाओं का दिलाया गया लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें