21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम बनाने के दौरान माड़ में गिरी छात्रा, मौत

बेतिया के भितिहरवां के एक स्कूल की घटना गौनाहा (बेतिया) : गौनाहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितिहरवां में मिड डे मिल बनाने के दौरान चावल के गरम पानी (माड़) में गिर कर झुलसी कक्षा दो की छात्रा शुभम कुमारी की मौत हो गयी है. घटना खेल के दौरान दो छात्राओं के आपस में उलझ […]

बेतिया के भितिहरवां के एक स्कूल की घटना

गौनाहा (बेतिया) : गौनाहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितिहरवां में मिड डे मिल बनाने के दौरान चावल के गरम पानी (माड़) में गिर कर झुलसी कक्षा दो की छात्रा शुभम कुमारी की मौत हो गयी है. घटना खेल के दौरान दो छात्राओं के आपस में उलझ जाने के कारण हुई. घटना के बाद स्कूल के हेडमास्टर
एमडीएम बनाने के दौरान…
व सभी शिक्षक स्कूल बंद कर फरार हो गये हैं. इधर, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने नरकटियागंज-गौनाहा मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मामले को लेकर पूरे इलाके में तनाव है. आक्रोशित लोग डीएम की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में नरकटियागंज एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. जानकारी के अनुसार, भितिहरवा के ही रहनेवाले शत्रुघ्न राम की छह वर्षीया पुत्री शुभम कुमारी स्थानीय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती थी. मंगलवार को वह स्कूल गयी थी. दोपहर में परिजनों को स्कूल से सूचना मिली कि उनकी पुत्री एमडीएम में बननेवाले चावल के गरम पानी में गिर कर झुलस गयी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में शुभम कुमारी को लेकर गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचे.
जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे बेतिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बेतिया में रात भर इलाज के बाद बुधवार को शुभम कुमारी की मौत हो गयी. इधर, छात्रा की मौत की खबर सुनने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये व शव को सड़क पर रख
नरकटियागंज-गौनाहा मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुट गयी, लेकिन गुस्साये लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में शाम 4:40 बजे एसडीएम नरकटियागंज अरविंद मंडल के पहुंचने के बाद उनके लिखित आश्वासन पर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया.
छात्राओं के आपस में उलझने से हुई घटना: एचएम
प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि डेढ़ बजे मध्यावकाश हुआ था. रसोइया भोजन बना कर किचेन के पास टब में चावल का गरम पानी (मांड) रख कर चापाकल गयी थी. इसी दौरान छात्रा शुभम कुमारी व एक अन्य छात्रा खेल-खेल में उलझते हुए किचेन के पास जा पहुंची. इसी दौरान धक्का लगने से वह गरम पानी में गिर कर झुलस गयी. उन्होंने बताया कि मैं बुधवार को अवकाश पर हैं. अन्य शिक्षक डरे हुए थे, इसलिए स्कूल बुधवार को बंद रहा.
पश्चिमी चंपारण के डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि
गौनाहा में एमडीएम के चावल के गरम पानी में झुलस कर छात्रा की मौत होने की सूचना मिली है. नरकटियागंज एसडीएम को मौके पर भेजा गया था. जाम खत्म करा दिया गया है. मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री ने िदया
जांच का निर्देश
पटना. सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच और मृत छात्रा के परिजन को चार लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने जांच के लिए घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को भेजा. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें