वाल्मीकिनगर : एसएसबी ने नेपाल से लाया जा रहा 200 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. वाल्मीकिनगर झंडुटोला में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी के सी कंपनी रमपुरवा के अधिकारियों व जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब कारोबारी नेपाल से भारी मात्रा में शराब लेकर आने वाले हैं.
उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाइ्र करते हुए एसएसबी ने बुधवार की देर शाम झंडुघाट पर छापेमारी की.सशस्त्र सीमा बल के जवानों की आहट पर शराब तस्कर बोरे में रखी शराब फेककर अंधेरे का लाभ लेकर नेपाल की तरफ भाग निकले.जवानों का नेतृत्व कर रहे एसआई नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा निर्देश पर सीमा क्षेत्र में नियमित गश्ती के दौरान यह सफलता प्राप्त हुयी है.बोरे में 300 एमएल की 200 बोतल नेपाली शराब जब्त की गयी है.जब्त शराब को वाल्मीकिनगर कस्टम को सुपुर्द किया गया है.इस छोपमारी दल में अमरनाथ यादव,सुशील कुमार राय,जनधिन यादव आदि शामिल रहे.
