10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट होकर सफल करें मानव शृंखला का अभियान : डीएम

साफ एवं स्वच्छ रखें मानव शृंखला मार्ग : डीएम नियंत्रित करें शहरों में वाहन का परिचालन शृंखला में भाग लेनेवाले व्यक्तियों को स्थल के साथ चिन्हित करने का निर्देश बेतिया : जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी 21 जनवरी को लाखों लोग निर्धारित मार्ग पर खड़े होकर विशाल मानव शृंखला का निर्माण कर […]

साफ एवं स्वच्छ रखें मानव शृंखला मार्ग : डीएम

नियंत्रित करें शहरों में वाहन का परिचालन
शृंखला में भाग लेनेवाले व्यक्तियों को स्थल के साथ चिन्हित करने का निर्देश
बेतिया : जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी 21 जनवरी को लाखों लोग निर्धारित मार्ग पर खड़े होकर विशाल मानव शृंखला का निर्माण कर अपनी-अपनी सहभागिता प्रदर्शित करेंगे. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि मानव शृंखला हेतु निर्धारित मार्गों पर पूर्ण साफ-सफाई हो ताकि शृंखला में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं हो.
उन्होंने कहा कि शहर के सड़कों पर अपेक्षाकृत सफाई नियमित रूप से मेनटेन नहीं हो पाती है. डीएम ने नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर शहर को पूर्ण साफ एवं स्वच्छ रखने का निदेश दिया.
डीएम बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठकको संबोधित कर रहे थे. बैठक में एसपी, विनय कुमार, एएसपी (अभियान), राजेश कुमार, डीपीआरओ-सह-ओएसडी, सुशील कुमार शर्मा, एसडीओ, सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, रामनगर चनपटिया नरकटियागंज, सभी नगर परिषदों नगर पंचायतों के सभापति वार्ड पार्षद, व्यवसायिक संघों क्लबों के सचिव जिसमें इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, ऑटो चालक संघ आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे.
देश में लागू हो नशामुक्ति का कानून : डा. शाही : बेतिया : नगर के डाकबंगला रोड स्थित जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डा. एनएन शाही के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार की शराबबंदी की पहल की सराहना करते हुए श्री शाही ने कहा कि इससे राज्य ही नहीं देश का सुधार संभव है. इसलिए केंद्र सरकार को इसे पूरे देश में लागू करनी चाहिए. उन्होंने मद्य निषेद्य दिवस पर बनने वाले मानव शृंखला को जन-जन तक पहुंचाना और सफल बनाने में कार्यकर्ता अहम भूमिका निभायें. उन्होंने पंचायतों पर जोर देते हुए कहा कि यदि पंचायत के लोग इसमें शामिल हो जायेंगे तो इसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता.
मौके पर इंजीनियर सहमत अली, तुफैल अनवर, श्याम राज, सुजीत कुमार, उदयशंकर कश्यप, प्रकाश राय, अवधेश कुमार, अमित कुमार, असरफ अली, जमील अख्तर, शमशाद अली उर्फ बबलू, सज्जाद देवराजी, वीर महतो, दूधनाथ सिंह, साजिद खान, मंजूर उर्फ राजा आदि मौजूद रहे. उधर जदयू की बैठक पार्टी कार्यालय के सभा कक्ष में पूर्व सांसद सह जदयू के जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई.
इसमें नगर व प्रखंड के सभी अध्यक्ष मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नवल किशोर राय व प्रदेश संगठन सचिव दीपक पटेल रहे. श्री महतो ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से मिलाकर एक लाख जदयू कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने 24 जनवरी को पकड़िया कर्पूरी चौक आहूत कर्पूरी जयंती में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर डा. एनएन शाही, मो. अब्बास, अजय कुशवाहा, विजय राउत, नंदकिशोर कुशवाहा, राधाकृष्ण प्रसाद, अनिल कुमार, राजन मिश्र, मदन पटेल, अलखदेव पासवान, अब्बास अहमद, नंद किशोर चौधरी, अर्चना बाला, मनोज सिंह, शंभू शरण शुक्ल, भगत पटेल, डा. डीपी चौधरी, देवनारायण राम, शंभू गुप्ता, प्रभा फ्रेंकी, सरोज जायसवाल, शैलेंद्र सिंहा, प्रभु कुशवाहा, कासिम गद्दी, भिखारी यादव, विद्या पटेल, अशोक सिंह, अशोक ओझा, रमेश पटेल, कंहैया कुशवाहा, अखिलेश्वर आजाद, राकेश गुप्ता, प्रीति रेजी, वीरेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, दूधनाथ सिंह, रणविजय सिंह, अशोक पटेल, भागवत ठाकुर निराला, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें