बेतिया़ : शराबबंदी के सर्मथन में राज्य सरकार द्वारा आहूत मानव शृंखला कार्यक्रम में भाजपा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. प़ चम्पारण के सांसद डाॅ संजय जायसवाल भाजपा के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसादपाण्डेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त आशय की जानकारी दी. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित मानव शृंखला निर्माण में सभी सांसद, विधायक एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रत्येक चौक चौराहें पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी इसमें भाग लेने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि हमारा विरोध नशाबंदी से कतई नहीं है. बिहार में नशाखोरी बंद हो इसके लिए हम भी सहयोगी है.
लेकिन राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से लागू जो शराबबंदी कानून बनायी गयी है उसका हम अभी भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं़ उन्होंने कहा कि इस कानून में अभी भी कई ऐसे तथ्य है जिससे कोई भी दुश्मनी साधने के लिए किसी असहाय व्यक्ति को फंसा सकता है और इस कानून का खामियाजा निर्दोष को उठाना पड़ सकता है. इस पर रोक लगानी आवश्यक है.जबकि कतिपय लोगो को पकड़कर प्रशासन अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है. भाजपा नेता व नगर परिषद के उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, आंनद सिंह, दीपेन्द्र सर्राफ, रवि सिंह, रामजी यादव, संजीव कुमार पाण्डेय उर्फ मिंटु पाण्डेय, नगर अध्यक्ष छठु शर्मा, पन्नालाल साह भी थे.