10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर छह में नहीं बनी पक्की नाली, आक्रोश

पक्की नाली नहीं होने के चलते वार्डवासियों में रोष नगर पंचायत प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप चनपटिया : नगर के वार्ड नंबर छह में आज तक पक्कीनाली नहीं बन सकी है. कच्ची नाली होने से आये दिन गंदा पानी ऊफना कर सड‍कों पर बहने लगता है या फिर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. […]

पक्की नाली नहीं होने के चलते वार्डवासियों में रोष

नगर पंचायत प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
चनपटिया : नगर के वार्ड नंबर छह में आज तक पक्कीनाली नहीं बन सकी है. कच्ची नाली होने से आये दिन गंदा पानी ऊफना कर सड‍कों पर बहने लगता है या फिर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. इसको लेकर वार्डवासियों में असंतोष है. सभी ने नगर पंचायत प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही अविलंब पक्की नाली बनवाने की मांग की है. गौरतलब हो कि वार्ड संख्या नौ की नाली का पानी वार्ड छह से होकर जाती है .वार्ड छह में कच्ची नाली होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .यहाँ तक कि नाला का बांध टूटने से व जाम होने से नाला का पानी लोगों के घरों में अथवा किसी के जमीन पर फैल जाता है
जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है. इसको लेकर कई बार लोगों के बीच आये दिन विवाद होता रहा है .एक बार वार्ड छह के लोगों ने नाला जाम कर दिया था जिससे नाला का पानी वार्ड नौ के लोगों के घर में घुस गया था .तब लोगों ने करीब एक सप्ताह पूर्व नप कार्यालय का घेराव भी किया था .काफी हो-हंगामे के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष ने जेसीबी से कच्चे नाले की सफाई कराइ थी .इधर नाले के बगल में आबिद अंसारी की खेत में नाले की पानी बार बार गिरने से आहत हो कई बार इसकी शिकायत भी कर चुका है . प्रभावित विनोद चौधरी हरेंद्र चौधरी नंदलाल चौधरी प्रमोद चौधरी सुनीता चौधरी आदि ने बताया कि यह कच्ची नाली नगर पंचायत के ठीक बगल में है .
बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं जा पता है .
कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि यह महत्वपूर्ण नाला है .जेइ से इस नाले की पैमाइश करा दी गयी है .
इसका इस्टीमेट बनाया जा रहा है, तत्पश्चात टेंडर में दिया जाएगा .संभवतः नये सत्र में इसका निर्माण कर लिया जाएगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें