7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी आरओबी को ले सड़क पर उतरे छात्र, एनएच चार घंटे जाम

गुस्सा. छात्रों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी छावनी ओवरब्रिज को लेकर एक बार फिर शहर में मुहिम चलायी जा रही है. आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी है. इस बार जिम्मा छात्रों ने उठाया है. चेताया है कि इस बार आर या पार होकर रहेगा. या तो आरओबी का शिलान्यास करायें या […]

गुस्सा. छात्रों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी

छावनी ओवरब्रिज को लेकर एक बार फिर शहर में मुहिम चलायी जा रही है. आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी है. इस बार जिम्मा छात्रों ने उठाया है. चेताया है कि इस बार आर या पार होकर रहेगा. या तो आरओबी का शिलान्यास करायें या फिर जनप्रतिनिधि इस्तीफा दें.
बेतिया : छावनी आरओबी के शिलान्यास की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र सड़क पर उतर आये. हाथ में तख्तियां लिये छात्र सबसे पहले स्टेशन चौक पहुंचे और चारों तरफ सड़क को घेरते हुए जाम लगा दिया. इस दौरान छात्रों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
जाम की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गुस्साये छात्रों को मनाने में जुट गयी, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक छावनी आरओबी का शिलान्यास नहीं होगा. तब तक वह जाम खत्म नहीं करेंगे. इधर, जाम से चौतरफा गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बाद में एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम सुनील के आश्वासन पर छात्रों ने जाम खत्म किया. छात्रों के इस आंदोलन से करीब चार घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहा.
गुस्साए छात्रों का कहना था कि छावनी आरओबी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता को ठग रहे हैं. छावनी पर आये दिन लगने वाला महाजाम नासूर बन गया है. आये दिन जाम के चलते लोगों की मौत हो रही है. बीते सप्ताह ही दो लोगों की छावनी पर मौत हो गयी, लेकिन न तो प्रशासन का दिल पसीजा और न ही जनप्रतिनिधियों ने ही इसकी सुधि ली. छात्रों ने बताया कि छावनी पर ओवरब्रिज की मांग बीते एक दशक से हो रही है.
जब भी आरओबी की मांग की जाती है तो जनप्रतिनिधि केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप मढ़ते हैं. कभी एनओसी, कभी बजट तो कभी कुछ का अड़ंगा जनप्रतिनिधि ही खुद लगाते हैं. जनता इसमें पिसी जा रही है. छात्रों ने इस दौरान यह भी कहा कि यदि जनप्रतिनिधि छावनी पर ओवरब्रिज नहीं बनवा सकते को इस्तीफा देकर अपने व्यवसाय में लग जाय. जनता को मूर्ख बनाना छोड़ दें. बता दें कि सामाजिक सेवा दल की अगुवाई में छावनी ओवरब्रिज की मांग को लेकर छात्र बीते एक सप्ताह से मुहिम चला रहे हैं. दो दिन पहले शहर से पंपलेट बांट छात्रों ने इस मुहिम के लिए सहयोग की मांग की थी. साथ ही प्रशासन को भी ज्ञापन सौंप छात्रों ने इससे अवगत कराया था.
जाम से हुई परेशानी: छात्रों के आंदोलन की वजह से एनएच चार घंटे जाम रही. मोतिहारी से आनेवाली और बगहा, लौरिया, नरकटियागंज, मैनाटांड़, सिकटा की ओर से आनेवाली गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. नतीजा राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आवागमन ठप रहा.
आरओबी बनवायें या जनप्रतिनिधि दें इस्तीफा
सड़क को घेर एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही ठप करते छात्र व छात्रों को समझाते एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष व अन्य.
बोले छात्र, तीन दिन के लिए स्थगित हुआ आंदोलन: आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा नेता मिठू गुप्ता, शहमत अली आदि ने बताया कि उनका आंदोलन अभी जारी रहेगा. एएसपी व एसडीएम ने तीन दिन का समय मांगा है. उनके अनुरोध पर जाम खत्म किया गया है. एसडीएम ने हमारे प्रतिनिधिमंडल को अपने कार्यालय वार्ता के लिए बुलाया है. यदि तीन दिनों में छावनी ओवरब्रिज के शिलान्यास को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखा तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर सादिक खान, प्रकाश, विशाल कुमार मिश्र, सुजीत कुमार व अन्य रहे.
एएसपी व एसडीएम के आश्वासन पर छात्रों ने स्थगित किया अपना आंदोलन
जाम की वजह से एनएच पर चार घंटे ठप रहा गाड़ियों का आवागमन, राहगीरों को हुई परेशानी
प्रशासन ने मांगा तीन दिन का समय
कहा, राज्य सरकार से फिर करेंगे पत्राचार
दो शिक्षकों ने फर्जी तरीके से हथियाई थी नौकरी
खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें