बस कंडक्टर ने चनपटिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
10 हजार रुपया छीना बस का शीशा तोड़ा वारदात
बस कंडक्टर ने चनपटिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बेतिया : बस कंडक्टर को मारपीट कर 10 हजार रुपया छीना व बस का शीशा तोड़ दिया. इस बावत सिरिसिया ओपी जोगियाटोला निवासी बस कंडक्टर संजीव कुमार तिवारी उर्फ लड्डू ने चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गोपालपुर थाना के हैसवा के […]
बेतिया : बस कंडक्टर को मारपीट कर 10 हजार रुपया छीना व बस का शीशा तोड़ दिया. इस बावत सिरिसिया ओपी जोगियाटोला निवासी बस कंडक्टर संजीव कुमार तिवारी उर्फ लड्डू ने चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में गोपालपुर थाना के हैसवा के संजय कुमार, रवि पटेल व 10 से 15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में संजीव ने आरोप लगाया है कि वह जय मां काली बस संख्या- बीआर06जीबी-2278 लेकर नरकटियागंज जा रहा था. बस जैसेहीं पकडिहार माई स्थान के पास पहुंची,तो किराये को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद आरोपी मारपीट करने लगे. जब खलासी शंकर यादव बचाने आया,तो आरोपियों ने चाकू से प्रहार कर उसे भी जख्मी कर दिया.
दी धमकी, िकसी से कहा तो होगा अंजाम बुरा
इसी बीच आरोपी चालक का 9500 रुपया व पॉकेट से 500 रुपये छीनकर फरार हो गये. इसी बीच आरोपियों ने फोन कर धमकी दी कि अगर प्राथमिकी दर्ज पीड़ित करेगा,तो अंजाम बुरा होगा. चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement