7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से किसान की मौत, सड़क जाम हादसा

बाइक सवार जख्मी, पुलिस हिरासत में ले एमजेके अस्पताल में करा रही इलाज बेतिया : लौरिया-बेतिया एनएच-28 बी मुख्य सड़क आजाद चौक के समीप साइकिल सवार सरिसिया निवासी 60 वर्षीय किसान हरेन्द्र सिंह को एक बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार पुरानी गुदरी निवासी […]

बाइक सवार जख्मी, पुलिस हिरासत में ले एमजेके अस्पताल में करा रही इलाज

बेतिया : लौरिया-बेतिया एनएच-28 बी मुख्य सड़क आजाद चौक के समीप साइकिल सवार सरिसिया निवासी 60 वर्षीय किसान हरेन्द्र सिंह को एक बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार पुरानी गुदरी निवासी अमित कुमार व सागर कुमार गंभीर घायल हो गये. किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की जाम लग गयी. किसान की मौत व सड़क जाम की सूचना मिलते हीं चनपटिया सीओ दिवाकर कुमार, सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर व मनुआपुल थानाध्यक्ष विजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे.
आक्रोशित ग्रामीणों की समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके. उसके बाद पदाधिकारियों ने मृतक किसान हरेन्द्र सिंह के दिल्ली सचिवालय में कार्यरत पुत्र मनीष कुमार से बात की. किसान के पुत्र से बातचीत के बाद ग्रामीण शांत हुए व सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी. वहीं घायल बाइक सवार अमित व सागर को हिरासत में लेकर इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस घटना स्थल से बाइक को जब्त कर ली. घटना के बावत बताया जाता है कि सरिसिया निवासी किसान हरेन्द्र साह आजाद चौक स्थित चीनी मिल के कांटा पर गन्ना गिराने के लिए चलाने लेने जा रहे थे. इसी बीच बेतिया की ओर से तेज गति से आरी रही बाइक ने आजाद चौक के समीप किसान के साइकिल में ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार बेतिया पुरानी गुदरी के अमित कुमार व सागर कुमार जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें