नोटबंदी. एक सप्ताह दौड़ने पर मिलते हैं िसर्फ 1000 रुपये
Advertisement
रुपये नहीं मिले, तो ग्राहक सेवा केंद्र पर किया प्रदर्शन
नोटबंदी. एक सप्ताह दौड़ने पर मिलते हैं िसर्फ 1000 रुपये पंचायत सचिवों से नहीं हो रही मुलाकात बीडीओ नहीं दे रहे संतोषजनक जवाब मझौलिया : एक तो वृद्ध और ऊपर से लाचार, असहाय, गरीब, बीमार और विभिन्न तरह से परेशान सैकड़ों पेंशनधारी बैंक से लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को अभिशप्त हैं. यह एक […]
पंचायत सचिवों से नहीं हो रही मुलाकात
बीडीओ नहीं दे रहे संतोषजनक जवाब
मझौलिया : एक तो वृद्ध और ऊपर से लाचार, असहाय, गरीब, बीमार और विभिन्न तरह से परेशान सैकड़ों पेंशनधारी बैंक से लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को अभिशप्त हैं. यह एक दिन की नहीं करीब रोज का सिलसिला है.
परंतु पेंशनधारियों के सात माह से बकाये पेंशन भुगतान की दिशा में प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस रणनीति नहीं बनायी जा रही है. जिससे पेंशनधारियों में असंतोष का भाव कायम है. भाकपा माले नेता शंभू प्रसाद सिंह तथा डॉ अनवारूल हक ने इसकी शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों से की है. नेता द्वय का कहना है कि प्रखंड में करीब 20 हजार से अधिक पेंशनधारी हैं.
जिनमें से लगभग दस हजार के खाते में ही अब तक वृदापेंशन जा सका है.शेष हजारों पेंशनधारी रोज प्रखंड से लेकर बैंक तक का दौड़ लगाकर थक चुके हैं. पंचायत सचिवों से मुलाकात आसान नहीं है. बीडीओ भी इन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ जितेन्द्र राम ने बताया कि जिन पेंशनधारियों का खाता नहीं खुला है. उन्हें ही परेशानी हो रही है. खाता खुलने पर ही राशि भेजी जा सकेगी. लेकिन आखिर पंचायत सचिवों पर लगाम कैसे लगेगा? इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है?
नौतन : भारतीय स्टेट बैंक शाखा नौतन के तहत संचालित श्यामपुर कोतराहां पंचायत के ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा निकासी नहीं होने से उग्र हुए खाताधारियों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने बैंक के उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और कहा कि एक सप्ताह दौड़ने पर एक हजार रुपये भी ग्राहकों को नसीब नहीं हो रहा.
इससे दैनिक कार्य में भारी परेशानी हो रही है. खाताधारियों में शिवनाथ यादव, अमृता देवी, पलधारी देवी, सुनीता देवी, प्रमोद यादव, रामचंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकासी नहीं होने से खेती-बारी, शादी-विवाह तथा श्राद्धकर्म कार्य बाधित हैं. इस केंद्र में 1800 खाताधारी हैं. फिर भी मात्र 100 लोगों को ही एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं.
बैंक से कम पैसे आवंटित कराए जाने से खाताधारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. केंद्र संचालक अमरजीत यादव ने बताया कि पैसा बढ़ाने के लिए शाखा प्रबंधक नौतन से संपर्क किया गया. लेकिन राशि की बढ़ोत्तरी नहीं हुई. जिससे परेशानी थम नहीं रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement