नाराजगी. नोटबंदी पर पार्टियों ने निकाला आक्रोश मार्च
Advertisement
रोकी गयीं ट्रेनें, जाम की सड़क
नाराजगी. नोटबंदी पर पार्टियों ने निकाला आक्रोश मार्च नोटबंदी को लेकर प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये भारतबंद का बेतिया में मिला-जुला असर रहा. ज्यादातर दुकानें खुली रहीं. हालांकि पूरे दिन सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन होते रहे. नारेबाजी व आक्रोश मार्च निकाल राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. […]
नोटबंदी को लेकर प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये भारतबंद का बेतिया में मिला-जुला असर रहा. ज्यादातर दुकानें खुली रहीं. हालांकि पूरे दिन सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन होते रहे. नारेबाजी व आक्रोश मार्च निकाल राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की.
बेतिया : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के संयुक्त आह्वान पर बुलाई गई भारत बंद के दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर में जमकर विरोध-प्रदर्शन की. नोटबंदी को आर्थिक आपातकाल बताते हुए सभी ने इसके खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकी, सड़क जाम की और विरोच मार्च निकाल मोदी सरकार के नीतीयों के खिलाफ नाराजगी जताई.
वामदलों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड के बेतिया स्टेशन कामाख्या कटरा एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे तक रोक रखा. इसके पूर्व बंद सर्मथक माले कार्यकर्ता मीना बाजार से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भाकपा माकपा कार्यकर्ताओ केसाथ जनता सिनेमा चौक समाहरणालय चौक को जाम किया.जहां उपस्थित बंद सर्मथकों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी कालाधानवालो का बचाने का बहाना है.
उन्होंने कहा कि न तो विदेशों में कालेधन रखनेवालो पर मोदी सरकार कोई कार्रवाई कर सकी है और न तो कालाधान रखने वालों की सूची उजागर कर रही है. वक्ताओं ने नोटबंदी को खेती करनेवाले किसानों, व्यापार, तमाम तरह के रोजी रोजगार को खत्म करनेवाली आर्थिक आपातकाल बताया. बंद सर्मथकों में संजय राम, रामप्रताप पासवान, रविन्द्र कुमार रवि, सुनील यादव, वीरेन्द्र पासवान, दिनेश पटेल, जवाहर प्रसाद शंभु प्रसाद सिंह सुरेंद्र चौधरी, नवीन मुखिया, दीपक शर्मा शोएब अहमद माकपा केचांदसी यादव, प्रभुनाथ गुपता, विजय नाथ तिवारी, भाकपा के ओगप्रकाश क्रांति, अहमद अली, अशोक मिश्र, ज्वालाकांत द्विवेदी, विनोददूबे आदि कर रहे थे.
बंद के दौरान वैसे सड़को पर रिक्क्शा टांगा, टेंपो का संचालन सामान्य रुप से होता रहा. सरकारी संस्थानों पर नहीं दिखा बंद का असर : नोटबंदी के खिलाफ आयोजित भारत बंद का असर किसी भी सरकारी कार्यालय पर नही दिखा. सामान्य दिनों की तरह सभी कार्यालय खुले रहे. हालांकि बंदी को लेकर अपने काम को लेकर समाहरणालय तक आनेवाले जिलेवासी कार्यालयों में नहीं पहुंच पाये थे. उसी तरह केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों बीएसएनएल, डाकघर, व्यावसायिक बैंको में भी सामान्य दिनों की तरह कामकाज होता रहा.
कुछ विद्यालयों में रहा अवकाश
भारत बंद की घोषणा को लेकर कुछेक निजी विद्यालयों के संचालकों ने पूर्व से ही अवकाश की घोषणा कर दी थी. यथा एजी चर्च स्कूल, संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल जैसे विद्यालयो में पूर्व से ही अवकाश की घोषणा कर दी थी.
राजद व कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च : राजद व कांग्रेस की ओर से विरोध मार्च निकाल नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शहर में विरोध मार्च निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया. विरोध मार्च में मो़ कमाल, नीतीश पाठक, मो हसन, इश्तेयाक अहमद, नित्यानंद शुक्ला, अफसर इमाम, म़ सानी, रामाशंकर दूबे, राधाकांत दूबे, हीरालाल प्रसाद, म़ इसराफिल, खुर्शीद आलम, म़कलीमुल्लाह, म़ एजाज, विनय यादव,
मो हसनैन, नंदलाल राम, सहित अन्य भी मौजूद थे. इधर राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के नेतृत्व में शहर में राजद की ओर से शहीद स्मारक से विरोध मार्च निकाला गया. जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. मार्च में इंद्रजीतयादव, प्रभु यादव, अमर यादव, राजेश यादव, मिश्री लाल यादव, रणविजय यादव, समेत अन्य शामिल थे.
शहर के जनता सिनेमा चौक के पास सड़क जाम करते माले कार्यकर्ता .
नोटबंदी के खिलाफ भारतबंद में वामदलों ने बेतिया स्टेशन पर कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक जम कर की नारेबाजी
वामदल, काग्रेस व राजद की ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन, माले कार्यकर्ताओं ने जाम की सड़क
भारतबंद को लेकर सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम, सभी चौक पर पुलिस की थी तैनाती
बाजार में बंदी का दिखा मिला-जुला असर, ज्यादातर दुकानें खुली रहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement