िनश्चय यात्रा . सीएम की चंपारण यात्रा से लोगों के बीच जायेगा एक नया संदेश, नीतीश को यहां से हैं कई उम्मीदें
Advertisement
बेतिया से आमलोगों के मन को टटोलेंगे मुख्यमंत्री
िनश्चय यात्रा . सीएम की चंपारण यात्रा से लोगों के बीच जायेगा एक नया संदेश, नीतीश को यहां से हैं कई उम्मीदें सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली बार चंपारण की जनता से रूबरू होंगे सीएम सत्याग्रह की मिट्टी से राजनीति को नयी दशा-दिशा तय होने की हैं उम्मीदें बेतिया : पूर्व की भांति […]
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली बार चंपारण की जनता से रूबरू होंगे सीएम
सत्याग्रह की मिट्टी से राजनीति को नयी दशा-दिशा तय होने की हैं उम्मीदें
बेतिया : पूर्व की भांति सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने सत्याग्रह की मिट्टी को ही अपनी यात्रा शुरू करने का स्थल माना है.
ऐसी संभावना है कि वे अब तक बिहार की राजनीति में अपने स्थान बनाने के लिए यहां से कई यात्राएं शुरू किये हैं और उसमें सफल भी रहे हैं. लेकिन इस बार की यात्रा बिहार से आगे तक के लक्ष्य को लेकर मानी जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार की यात्रा से देश में एक नया संदेश देने की योजना हो सकती है.
जैसा कि वे पूर्व में कई बार अपने सिद्धांतों को देश के दूसरे राज्यों में लागू कराने की बात कर चुके हैं. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि नई दिशा व दशा तय करने के लिए 9 नवंबर को चंपारण (बेतिया) से निश्चय यात्रा शुरू कर रहे हैं. यूं तो इस यात्रा में मुख्यत: विकास योजनाओं की घोषणा, शिलान्यास व उनके कार्यवन्वयन की समीक्षा शामिल है. लेकिन सूबे में पूर्व शराबबंदी के बाद सीएम नीतीश की यह पहली यात्रा कई रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
निश्चय यात्रा के दौरान उनकी जो महाराजा स्टेडियम में चेतना सभा भी है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि चेतना सभा के माध्यम से नीतीश सीधे आम जनता के मन को टटोलेंगे. सीधे उनकी बातों को सुनेंगे व उनके सुझावों पर कई बड़े फैसले भी सुनायेंगे.कारण कि शराबबंदी के बाद पूरे राज्य में अमूल चुक परिवर्तन आया है. गरीब,खास कर महादलित परिवारों की हालत काफी सुधरी है. आर्थिक विकास भी हुआ है. लेकिन इन परिवारों के समझ वर्तमान में रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इन सारी बातों को देखते हुए गरीब व महादलित परिवार सीएम से उम्मीद लगाये हुए हैं कि उनकी हालत सुधार की दिशा में नीतीश एक नई इबारत लिख दें.
बहुत ताली पीट लिया सीएम ने, पहले के सात विकास के वादों को करें पूरा : बेतिया. बहुत ताली पीट ली हमने, अब मुख्यमंत्री के किये गये वादों को याद कराने का मौका है. अब चंपारण के लोग ज्यादा दिनों तक ठगे नहीं जायेंगे बल्कि चम्पारण अब मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का काम करेगी.
भाजपा विधायक एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सात निश्चयों को पूरा कराने के उद्देश्य से निश्चय यात्रा पर उतर रहे है. चंपारण को उन्होंने उर्वरा भूमि मानकर अपनी सभी यात्राएं यहीं से शुरुआत की है. लेकिन हम उन्हें पूर्व में किये गये वादो को याद कराना चाहते है. जिसका वादा उन्होंने किया था लेकिन अभी तक उन वादों को पूरा करना तो दूर कई कार्य अधूरे तो है ही, कई में काम शुरू भी नहीं हुआ है.
सांसद ने कहा कि नौ नवम्बर को चंपारण की उपेक्षा के खिलाफ भाजपा की ओर से समाहरणालय पर धरना को आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चंपारण की जनता जानना चाह रही है कि उन्होंने अपने यात्रा के क्रम में जो घोषणाएं की थी, उनका क्या हुआ. इनमें सबसे महत्वपूर्ण बेतिया का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज है .
जिसके निर्माण के लिए एक ईंट तक नहीं रखा गया है. यहीं हाल मनुआपुल से योगापट्टी, नवलपुर होते हुए रतवल पुल तक स्टेट हाइवे का है. जिसे राज्य उच्च पथ बनाकर पथ के नवनिर्माण की घोषणा की गयी थी. यहीं हाल बेतिया पिपरपाती घाट रामगढ़वा पथ का है. जहां पुल तो बन गया लेकिन पहुंच पथ के अभाव में इस पुल का कोई औचित्य ही नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री ने रतवल से घोड़हिया तक चंपारण तटबंध को पक्कीकरण करने की घोषणा की थी. बगहा को राजस्व जिला का दर्जा देने का वादा तो कर दिया था.
लेकिन अभी तक नहीं हुआ. ऐसा लगताहै कि प्रत्येक बार चम्पारण के बगहा क्षेत्र से अपने यात्रा की शुरुआत करने वाले मुख्यमंत्री इस बार बगहा जाने की हिम्मत तक नही जुटा रहे है. इसी प्रकार जिले के कई महत्वाकांक्षी योजनाए है जिनकी घोषणा कर दी गयी लेकिन अभी तक उसका क्रियान्वयन नही किया गया.
मौके पर सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि आखिरकार चंपारण की जनता को बिहार के मुख्यमंत्री कबतक धोखा देते रहेंगे. इसी सब बातों को लेकर भाजपा ने 9 नवंबर को समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया है. मौके पर विधायक विनय बिहारी,नारायण प्रसाद, प्रकाश राय, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेणु देवी, दीपेंद्र सर्राफ, रवि सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. रतवल -मनुआपुल पथ के निर्माण की मांग को लेकर विधायक विनय बिहारी ने कुर्ता पैजाम उतार कर हाफ पैंट, गंजी धारण कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement