बगहा : पुलिस जिले के चिउटाहां थाना क्षेत्र के कदमहवा गांव में बुधवार को पुत्र ने लाठी से पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद घायल पिता को ग्रामीणों ने इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के पीछे धान काटने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. वारदात के बाद आरोपित पुत्र मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी िगरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
धान काटने के विवाद में पिता की पीट-पीट कर हत्या
बगहा : पुलिस जिले के चिउटाहां थाना क्षेत्र के कदमहवा गांव में बुधवार को पुत्र ने लाठी से पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद घायल पिता को ग्रामीणों ने इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के पीछे धान […]
घटना के संबंध में एसपी शंकर झा ने बताया कि कदमहवा निवासी वीरेंद्र यादव (62 वर्ष) के तीन पुत्र हैं. इनमें छोटा पुत्र लालबाबू यादव ने धान काटने को लेकर पिता से बकझक करनी शुरू की. इस दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. जिस पुत्र को वीरेंद्र यादव ने गोद में उठा कर जवान किया था, उसने हिस्से के लिए रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता को लाठी से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया.
धान काटने के
गंभीर हालत में वीरेंद्र को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर हत्यारे पुत्र की गिरफ्तारी करने को ले छापेमारी कर रही है.
बगहा के कदमहवा गांव की घटना
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल
में इलाज के दौरान हुई मौत
आरोपित पुत्र फरार, गिरफ्तारी
के लिए छापेमारी जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement