14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचालक व शिक्षक के घर 4.40 लाख की चोरी

नरकटियागंज : नगर के सुमन विहार मे सोमवार की रात में चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की. चोरी की घटना में चोरों ने करीब चार लाख 40 हजार रुपये के सामान व नगद को उड़ा लिया. चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोरों ने घर मे सो रहे एक निजी स्कूल के […]

नरकटियागंज : नगर के सुमन विहार मे सोमवार की रात में चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की. चोरी की घटना में चोरों ने करीब चार लाख 40 हजार रुपये के सामान व नगद को उड़ा लिया.

चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोरों ने घर मे सो रहे एक निजी स्कूल के संचालक को उसके परिवार सहित कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी . वे लाखों का जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमन विहार स्थित रमेश श्रीवास्तव के मकान में किराये पर योगापट्टी गांव निवासी गिरीशचंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं.
उसी मकान के दूसरे फ्लैट में एक निजी विद्यालय के संचालक दिवाकर सहाय उर्फ बिट्टू अपने परिवार के साथ रहते हैं. दीपावली की छुट्टी को लेकर शिक्षक गिरीशचंद्र प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव चले गए थे. जबकि स्कूल संचालक अपने परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात के ढाई बजे चोर मकान के मुख्य दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. पहले शिक्षक गिरीशचंद्र प्रसाद का घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
जहां से नगद सहित जेवर चुरा लिया. उसके बाद चोरों ने स्कूल संचालक दिवाकर सहाय के एक कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने लगे. इस बीच आहट सुनकर जब वह निकलने का प्रयास किया तो पता चला कि चोर उस कमरे की कुंडी बाहर से लगा दिया गया है.
स्कूल संचालक ने बताया कि उसने बंद कमरे मे से शिकारपुर पुलिस को फोन किया. तथा खिड़की से शोर गुल मचाया. शोर गुल सुनकर आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक चोर फरार हो चुके थे. आसपास के लोगों ने कमरे मे बंद स्कूल संचालक को बाहर निकाला. उसके बाद घटना स्थल पर शिकारपुर पुलिस पहुंची. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक सीता राम सिंह ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. बहुत जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
अलग दर्ज हुई प्राथमिकी
चोरी की घटना में दोनो पीड़ितों ने अलग-अलग आवेदन शिकारपुर पुलिस को दिया है. शिक्षक गिरीश प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया है कि वह दीपावली की छुट्टी में परिवार समेत अपने पैतृक गांव गया था. मंगलवार की सुबह फोन पर उसे सूचना दी गई कि उसके डेरे में चोरी हो गई है. जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि उसके फ्लैट के दो कमरे के ताले टूटे थे . सभी समान बिखरा पड़ा था. उसने बताया है कि 40 हजार रुपया नगद सहित स्वर्ण आभूषण की चोरी हो गई है. उसने दो लाख की चोरी की बात बताई है. वही स्कूल संचालक दिवाकर सहाय ने अपने आवेदन में बताया है कि चोरों ने उसके घर से दो लाख रुपया नगद एवं दो लाख के आभूषण की चोरी की गई है. मामले में दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
नरकटियागंज के सुमन विहार की घटना, प्राथमिकी के लिए दिया
चोरी की घटना के दौरान तोड़ी गयी अलमीरा .
चोरों ने घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया.
जर्जर सड़कें लेंगी व्रतियों की परीक्षा
उदासीनता. शहर के छठ घाटों तक जानेवाली सड़कों की हालत ठीक नहीं
लोक आस्था का महापर्व छठ को अब केवल चार दिन बचे हैं. घाटों पर पंडाल व सफाई का काम चल रहा है. घाटों की सुरक्षा को ले बैरिकेटिंग भी लगाया जा रहा है. व्रतियों के लिए पंडाल भी. लेकिन शहर के सभी घाटों तक जाने वाली सड़कें जर्जर है. जर्जर सड़कें व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनेंगी. सबसे ज्यादा परेशानी दंडप्रणाम करते हुए घाटों तक जाने वालों को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें