बेतिया : प्रकाश पर्व दीपावली उत्साह के साथ संपन्न हो गया. हालांकि पूर्व की अपेक्षा इस बार आतिशबाजी में काफी कमी दिखी. लेकिन शहीदों के नाम पर दीये जलाने की होड़ पूरे जिले में देखने को मिला. इसी तरह चाइनीज सामग्री का इस्तेमाल भी काफी कम किये गये.
Advertisement
उत्साह से मनायी गयी प्रकाश पर्व दीपावली
बेतिया : प्रकाश पर्व दीपावली उत्साह के साथ संपन्न हो गया. हालांकि पूर्व की अपेक्षा इस बार आतिशबाजी में काफी कमी दिखी. लेकिन शहीदों के नाम पर दीये जलाने की होड़ पूरे जिले में देखने को मिला. इसी तरह चाइनीज सामग्री का इस्तेमाल भी काफी कम किये गये. वैसे शहर और ग्रामीण इलाके में एलइडी […]
वैसे शहर और ग्रामीण इलाके में एलइडी बल्बों से मकानों को सजाने और साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान रहा. जिला मुख्यालय में पूरा शहरी इलाका रात भर बल्बों और दीयों की रौशनी में जगमगाता नजर आया. दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत प्रत्येक घर में लक्ष्मी पूजा की धूम रही.
उधर ग्रामीण इलाके में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजार में दीपों का त्यौहार पर लक्ष्मी पूजा और शहीदों के नाम दीपक जलाने की होड़ रही. अपनी दुकानों को रातभर खोलकर कई व्यवसायी लक्ष्मी के आगमन का इंतजार करते रहे. आचार्य रमेश पाठक ने बताया कि इस बार लक्ष्मी का आगमन फलदायी है.
नौतन प्रतिनिधि के अनुसार अमर शहीदों की याद में प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित शिलापट्ट पर दीप जलाकर आरोही जनकल्याण संस्था के बैनर तले कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 18 शहीदों के नाम पर दीये जलाये गये. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुन्नीलाल पासवान, सचिव नंदलाल यादव, दिग्विजय सिंह, राकेश वर्मा, अच्छेलाल चौरसिया, शंभू यादव आदि मौजूद रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में दीपावली हर्ष और उल्लास के बीच मनाया गया. लोगों ने चाइनीज सामान का बहिष्कार किया. साज-सजावट और आतिशबाजी देखने लायक रही.
लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय अशोक स्तंभ परिसर में सम्राट अशोक क्लब लौरिया की ओर से प्रकाश पर्व पर दीप जलाये गये और इस दौरान स्तंभ को दुल्हन की तरह सजाया गया था. संयोजक विजय कुशवाहा ने बताया कि सम्राट अशोक ने आज ही के दिन बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी.
इसी याद में यह पर्व मनाया जाता है और दीपदान किया जाता है. मौके पर शत्रुघ्न कुशवाहा, भरत कुशवाहा, डॉ. अनिल, हीरा कुशवाहा, ललन प्रसाद, छेदी प्रसाद, डॉ. रामलाल, रूदल शर्मा, संजय प्रसाद आदि उपस्थित रहे. वहीं शहीदों के सम्मान में यहां के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और कईयों ने भारतीय सेना में सेवा करने का संकल्प लिया. मौके पर दीपक आशुतोष, सूरज, अंबुज, अनिकेत, संदीप, बृजेश, अमित आदि मौजूद रहे.
पटाखे जला दीपावली का जश्न मनाते युवा .
शहीदों के नाम पर दीये जलाने की रही होड़, पूर्व की अपेक्षा कम हुई आतिशबाजी, लोगों ने शहीदों की स्मृति में नहीं छोड़े पटाखे
देर रात दुकानें खोल कर दुकानदारों ने की लक्ष्मी की आराधना
बेतिया और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर चाइनीज सामानों का हुआ बहिष्कार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement