28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाठ्यक्रम के साथ क्वेश्चन पैटर्न में भी किया गया बदलाव

अब 20 अंक का शॉर्ट टाइप व 20 अंक का टिप्पणी लेखन चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बांग्ला विषय से स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को इसी सत्र से नये सिलेबस (पाठ्यक्रम) के तहत पढ़ाई करनी होगी. विवि प्रशासन ने पाठ्यक्रम के साथ क्वेश्चन पैटर्न (प्रश्न के स्वरूप) में भी बदलाव किया […]

अब 20 अंक का शॉर्ट टाइप व 20 अंक का टिप्पणी लेखन

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बांग्ला विषय से स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को इसी सत्र से नये सिलेबस (पाठ्यक्रम) के तहत पढ़ाई करनी होगी. विवि प्रशासन ने पाठ्यक्रम के साथ क्वेश्चन पैटर्न (प्रश्न के स्वरूप) में भी बदलाव किया है.
20 अंक के शॉर्ट टाइप क्वेश्चन जोड़ा गया है. वहीं 20 अंक का टिप्पणी लेखन भी होगा. पुराने सिलेबस में शॉर्ट टाइप क्वेश्चन और टिप्पणी लेखन नहीं था. नये सिलेबस में विद्यार्थियों को पूरी किताब पढ़नी होगी, तभी सवालों का हल कर सकेंगे.
तत्कालीन बंगला विभागाध्यक्ष डॉ लीली घोष के प्रयास से नया सिलेबस तैयार हुआ है. कई विवि के सिलेबस की समीक्षा कर नया सिलेबस तैयार किया गया है. पुराने सत्र के विद्यार्थी पुराने सिलेबस से ही पढ़ाई करेंगे.
इस साल नामांकन लेने वाले विद्यार्थी नये सिलेबस के तहत पढ़ाई करेंगे. क्वेश्चन पैटर्न में बदलाव किया गया है. विवि ने नये सिलेबस की स्वीकृति दे दी है. इस साल से यूजी व पीजी में लागू किया गया है. शॉर्ट टाइप क्वेष्चन व टिप्पणी लेखन जोड़ा गया है.
– डॉ तपन कुमार खांडा, एचओडी, बंगला विभाग, केयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें