27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनों में बर्थ का टोटा

परेशानी. अभी आने और छठ के बाद जाने की ट्रेनें फुल यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ”दिल्ली-मुंबई से चल कर बेतिया आने और छठ के बाद वापस जाने वाली ट्रेनों में अब सीटें नहीं हैं. लिहाजा विकल्प की तलाश करें. नहीं तो धक्का-मुक्कीवाली यात्रा करने के लिए तैयार रहे” बेतिया : त्योहारी सीजन में एक बार […]

परेशानी. अभी आने और छठ के बाद जाने की ट्रेनें फुल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ”दिल्ली-मुंबई से चल कर बेतिया आने और छठ के बाद वापस जाने वाली ट्रेनों में अब सीटें नहीं हैं. लिहाजा विकल्प की तलाश करें. नहीं तो धक्का-मुक्कीवाली यात्रा करने के लिए तैयार रहे”
बेतिया : त्योहारी सीजन में एक बार फिर रेलवे की यात्रा बोझिल हो गयी है़ दिल्ली-मुम्बई से अभी आने और छठ बाद वापस जाने की ट्रेनें अभी से फुल हो गयी है़ं स्लीपर तो दूर एसी में भी सीट नहीं बची है. ऐसे में एक बार फिर ट्रेन की यात्रा दुखदायी होने वाली है़
खासकर दिल्ली-मुंबई से कमाकर त्यौहारों में घर लौटने वाले लोगों के सामने घर पहुंचना और फिर त्यौहारों के वापस जाना एक बड़ी चुनौती है़ विकल्प के तौर पर हवाई यात्रा, बस और तत्काल टिकट ही बचा है़ सो, अलर्ट रहे़ बेतिया से हर रोज दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस व आनंदबिहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट दिसंबर तक पैक हो चुकी है़
सर्वाधिक दिक्कत छठ बाद वापस काम पर जाने के लिए होने वाली है. कारण कि सभी ट्रेन में दिसंबर तक नो-रूम हो चुकी है़ मुम्बई से बेतिया और फिर त्यौहार बाद वापस मुम्बई तक की यात्रा भी आसान नहीं है़ इस रूट की ट्रेनें भी पैक हो चुकी हैं.
बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले के करीब 50 हजार से अधिक आबादी दिल्ली-मुम्बई जैसे शहरों में कार्य करती है़ जो त्योहारों के सीजन में घर आते हैं. इनके यात्रा के लिए ट्रेन ही एकमात्र सुगम साधन होता है़ लेकिन, भीड़ के चलते एक बार फिर ट्रेन की यात्रा रुलाने वाली होगी़
50 हजार से ज्यादा आबादी दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में रह कर करती है काम
बेतिया से दिल्ली-मुंबई जानेवाली ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन का नाम कब तक सीट नहीं श्रेणी
सत्याग्रह एक्सप्रेस 01 नवंबर-22 नवंबर स्लीपर, एसी
सप्तक्रांति सुपरफास्ट 21 अक्तूबर-3 दिसंबर सभी
पोरबंदर एक्सप्रेस 23 अक्तूबर-1 जनवरी स्लीपर
चंपारण सत्याग्रह सीट उपलब्ध सभी
अवध एक्सप्रेस 25 अक्तूबर-13 दिसंबर स्लीपर, एसी
दिल्ली-मुंबई से बेतिया आने वाली ट्रेनों की स्थिति
सत्याग्रह एक्सप्रेस 21 अक्तूबर-5 दिसंबर सभी
सप्तक्रांति सुपरफास्ट 21 अक्तूबर-14 दिसंबर स्लीपर, एसी
पोरबंदर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर-3 दिसंबर स्लीपर
चंपारण सत्याग्रह 22 अक्तूबर-1 दिसंबर सभी
अवध एक्सप्रेस 24 अक्तूबर-28 नवंबर स्लीपर, एसी
सभी प्रमुख एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में नो-रूम का सिग्नल
त्योहारी सीजन में एक बार फिर बोझिल होगी रेलवे की यात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें