14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मिले डेंगू के दो और मरीज

सावधान. एमजेके सदर हॉस्पिटल में पीड़ित दोनों को कराया गया है भरती बारिश के बाद अब संक्रामक रोगों ने हमला बोल दिया है़ चिकनगुनिया, मलेरिया के बाद डेंगू भी फैलने लगा है़ जरूरत हैं अपना ख्याल रखने की. हाकिमों के भरोसे बीमारी भागने वाली नहीं है़ बेतिया : जिले में डेंगू पाव पसारने लगा है़ […]

सावधान. एमजेके सदर हॉस्पिटल में पीड़ित दोनों को कराया गया है भरती

बारिश के बाद अब संक्रामक रोगों ने हमला बोल दिया है़ चिकनगुनिया, मलेरिया के बाद डेंगू भी फैलने लगा है़ जरूरत हैं अपना ख्याल रखने की. हाकिमों के भरोसे बीमारी भागने वाली नहीं है़
बेतिया : जिले में डेंगू पाव पसारने लगा है़ रविवार को शहर के कालीबाग के एलआईसी एजेंट में डेंगू की पुष्टि होने के दूसरे दिन ही सोमवार को डेंगू से पीड़ित दो और मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए एमजेके सदर हॉस्पटिल में भरती कराया गया है़ दोनों को आईसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया है़ इधर, संभावित डेंगू फैलने को लेकर सिविल सर्जन ने अलर्ट जारी कर दी है़ सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.
खासकर बुखार से पीड़ित होकर आने वाले मरीजों की जांच के बाद ही उन्हें दवा देने के लिए कहा गया है़ जांच में यदि संभावित डेंगू के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें तत्काल सदर अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया गया है़ ऐसे मरीजों के लिए सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था रहने की बात कही गयी है़ सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है़ सभी डॉक्टरों व स्टॉफ को अपने तैनाती वाले स्थान पर मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया गया है़ जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करा दी गई है़ इसके बाद भी यदि इलाज में लापरवाही आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ इधर, एमजेके अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए चार बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है़
चौतरवा व भंगहा के हैं दोनों पीड़ित
डेंगू से पीडित चौतरवा थाना के नदवा गांव निवासी रिंकू सहनी (18) लखनऊ में पेंटिंग का कार्य करता है़ जहां बुखार की शिकायत पर चार दिन पहले वह घर आया़ निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान डेंगू की पुष्टि के बाद परिजन उसे एमजेके सदर अस्पताल लाये हैं. वहीं दूसरा पीड़ित भंगहा थाना का रामपुर मिशन गांव का मतीअस लकड़ा(50) है़ पीड़ित के पुत्र बिट्टू लकड़ा ने बताया कि उसके पिता पेशे से किसान है़ घर पर ही उन्हें दो सप्ताह पहले बुखार हुआ़ जांच के बाद डॉक्टर ने डेंगू होने की बात कही है़ बता दें कि रविवार को शहर के कालीबाग के एलआईसी एजेंट अफजल इमाम में भी डेंगू की पुष्टि हुई थी़ जिन्हें दिल्ली भेजा गया है़
डेंगू से पीडित मतीअस लकड़ा .
प्रकोप शुरू, पीएचसी को िमले िनर्देश
अब तक तीन मरीजों में हो चुकी है डेंगु की पुष्टि, शनिवार को एक मरीज को भेजा गया था दिल्ली
स्वास्थ्य विभाग में संभावित डेंगू फैलने को लेकर जारी किया अलर्ट, सभी पीएचसी को दिये गये निर्देश
एमजेके सदर अस्पताल में बनाया गया चार बेड का आईसोलेशन वार्ड
क्या हैं उपचार
डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं. उक्त लक्षण दिखने पर तत्काल मरीज को नजदीकी अस्पताल ले जायें. इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है.
डेंगू के लक्षण
बुखार आना, ठंड लगना
सिर और आंखों में दर्द
शरीर और जोड़ों में दर्द
भूख कम लगना
जी मिचलाना, उल्टी, दस्त
त्वचा पर लाल रंग के दाने
बचाव के उपाय
घर में एवं घर के आसपास पानी एकत्र ना होने दें
साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें
कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहें
ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर के अधिकतम हिस्से को ढक सकें
मच्छरदानी का प्रयोग करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें