10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कई दुकानें धराशायी बारिश के कारण शहर की कई दुकानें धराशायी.

शहर में हुई झमाझम बारिश के बाद रुक-रुक कर हो रही बािरश आफत लेकर आयी है़ मीना बाजार में लाखों का नुकसान हो चुका है. वहीं रविवार को भी एक दुकान की छत बारिश के दौरान गिर गयी. संक्रामक बीमारियां भी फैलने लगी हैं. बेतिया : शहर के टाउन हाल के सामने स्थित नाइस शू […]

शहर में हुई झमाझम बारिश के बाद रुक-रुक कर हो रही बािरश आफत लेकर आयी है़ मीना बाजार में लाखों का नुकसान हो चुका है. वहीं रविवार को भी एक दुकान की छत बारिश के दौरान गिर गयी. संक्रामक बीमारियां भी फैलने लगी हैं.

बेतिया : शहर के टाउन हाल के सामने स्थित नाइस शू शॉप दुकान की छत शनिवार की रात अचानक गिर गयी़ इससे दुकान में रखे जूता-चप्पल, काउंटर आदि नष्ट हो गये़ दुकान मालिक का दावा है कि छत गिरने से उसे पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है़
जानकारी के अनुसार, शहर के किला मुहल्ला का रहने वाले अब्दुल बेलाल टाउन हाल के सामने कुनैन हैदर उर्फ चुन्नू के मकान में किराये की दुकान चलाते हैं. उन्होंने इसमें जूता-चप्पल की दुकान खोल रखी है़ शनिवार की शाम दुकान बंद करने के बाद बेलाल घर चले गये़ रविवार की सुबह जब वह दुकान का शटर खोले तो देखे कि उनके दुकान की छत गिरी हुई है़ बता दें कि टाउन हाल के सामने स्थित कई मकान व दुकान काफी पुराने होने के चलते जर्जर हो चुके हैं. यह मकान भी काफी पुराना था.
झमाझम बारिश के बाद लबालब हुए शहर से पानी निकलने के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है़ रात की बात दूर दिन में ही मच्छरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया़ एक तरफ चहुंओर फैले कचरे में उठ रही दुर्गंध ने जीना मुहाल किया है, दूसरी तरफ मच्छरों ने दिन-रात का चैन-सुकून छीन लिया है़ सर्वाधिक परेशानी शहर के अस्पताल रोड, मीना बाजार, जगजीवन नगर, भोला कॉलोनी, कमलनाथ नगर में हैं, जहां सड़कों पर कचरा फैला हुआ है़ नालियां भी पूरी तरह से जाम हो चुकी है़ ऊपर से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है़ इतनी परेशानियों के बाद भी नगर परिषद की टीम सफाई कार्य करती नहीं दिख रही है़
शहर में संक्रामक बीमारियां फैलने लगी है़ चिकुनगुनिया के कई मरीज मिलने के बाद अब एलआइसी के एक एजेंट में डेंगू की पुष्टि भी हुई है़ परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गये हैं. उसका प्लेटलेट्टस लगातार गिरता जा रहा है़
डेंगू से पीड़ित एलआइसी एजेंट अफजल इमाम उर्फ पप्पू शहर के कालीबाग इमामबाड़ा का रहने वाला है़ इसके भाई ने बताया कि अफजल इमाम को बुखार हुआ था़
इलाज के बाद भी बुखार ठीक नहीं हुआ़ जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि इनमें डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं. इसके बाद अफजल को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है़ बता दें कि 15 दिन पहले कुछ काम से अफजल दिल्ली गया था़ वहां से आने के बाद उसे बुखार लगा़
नाइस शू दुकान की गिरी छत, 5 लाख का नुकसान
टाउन हाल के सामने रात में हुआ हादसा
शहर में चहुंओर पसरा कचरा, बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
कचरे से उठ रही दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल
शहर में एलआइसी एजेंट में हुई डेंगू की पुष्टि, दिल्ली रेफर
कालीबाग का रहनेवाला है पीड़ित युवक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें