एआइएमएस मेरिट घोटाला
Advertisement
14वीं रैंक पाये संजीव के घर हरपुर पहुंची सीबीआइ
एआइएमएस मेरिट घोटाला बेतिया : ऑल इंडिया मेडिकल साइंस इंट्रेंस एक्जामिनेशन में मेधा घोटाले का तार मझौलिया के हरपुर गांव से जुड़ गया है. एआइएमएस में 14वां रैंक पाये हरपुर निवासी संजीव कुमार शुक्ला के घर सोमवार सुबह सीबीआइ की टीम पहुंची. चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व सीबीआइ इंस्पेक्टर सागर कर रहे थे. इस दौरान […]
बेतिया : ऑल इंडिया मेडिकल साइंस इंट्रेंस एक्जामिनेशन में मेधा घोटाले का तार मझौलिया के हरपुर गांव से जुड़ गया है. एआइएमएस में 14वां रैंक पाये हरपुर निवासी संजीव कुमार शुक्ला के घर सोमवार सुबह सीबीआइ की टीम पहुंची. चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व सीबीआइ इंस्पेक्टर सागर कर रहे थे. इस दौरान घर की घंटों तलाशी ली गयी. इस दौरान संजीव के घर से किसी तरह का आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ.
14वां रैंक पाये
हालांकि, टीम संजीव के भाई चुन्नू कुमार शुक्ला का पासबुक अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गयी.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि संजीव पर एम्स में नामांकन के दौरान मेधा घोटाले की शिकायत की गयी थी. शिकायत के आधार पर एम्स प्राशासन ने सीबीआइ में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआइ मामले की जांच करने संजीव के घर पहुंची थी.
बताया जाता है कि एआइएमएस की इंट्रेंस परीक्षा में हरपुर के विद्यानंद शुक्ल का पुत्र संजीव कुमार शुक्ल पास हुआ था. संजीव ने ऑल इंडिया में 14वां रैंक हासिल किया था. नामांकन के दौरान संजीव पर मेधा घोटाला कर 14वां रैंक लाने की शिकायत की गयी. शिकायत के आधार पर एम्स प्रशासन ने संजीव के खिलाफ सीबीआइ को मामला सौंपा था. तलाशी के दौरान नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान व भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.
दिल्ली एम्स में नामांकन के दौरान लगा आरोप
एम्स प्रशासन ने सीबीआइ में दर्ज करायी प्राथमिकी
सीबीआइ टीम व स्थानीय पुलिस ने संजीव के घर की ली तलाशी
संजीव के भाई का पासबुक जब्त कर ले गयी सीबीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement