बेतिया : शहर के क्रि श्चन क्वार्टर में चल रहे संत अंतुनी स्कूल संचालक से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. मोबाइल पर फोन करके रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी की राशि 72 घंटे के अंदर पटना हनुमान मंदिर के समीप पहुंचाने की बात अपराधियों ने कही है. समय पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.
Advertisement
स्कूल संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी
बेतिया : शहर के क्रि श्चन क्वार्टर में चल रहे संत अंतुनी स्कूल संचालक से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. मोबाइल पर फोन करके रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी की राशि 72 घंटे के अंदर पटना हनुमान मंदिर के समीप पहुंचाने की बात अपराधियों ने कही है. समय पर रंगदारी नहीं […]
रंगदारी मांगे जाने से स्कूल संचालक का परिवार दहशत में है. संचालक ज्योसेफ अगिस्टन ने बताया है कि उसके मोबाइल फोन पर रात आठ बजे मोबाइल (7367017483) से फोन लगातार
स्कूल संचालक से
दो बार फोन आया. फोन रिसीव नहीं हो
सका. फिर उसी नंबर से करीब साढ़े आठ बजे फोन आया. इस बात फोन उठाया, तो फोन करनेवाले ने कहा कि तुम स्कूल से बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हो. 50 लाख रंगदारी तुमको देनी होगी. रंगदारी की राशि हर हाल में 72 घंटे के अंदर पटना हनुमान मंदिर के पास पहुंचाना होगा.
तय समय में रंगदारी की राशि नहीं पहुंचाने पर जान मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. स्कूल संचालक ज्योसेफ अगिस्टन ने नगर थाने में फोन करनेवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गयी है, जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गयी है. उसे सर्विलांस पर ले लिया गया है. मामला का जल्दी ही खुलासा कर लिया जायेगा.
फोन कर मांगी गयी रकम
पटना हनुमान मंदिर के पास रुपया पहुंचाने को कहा
72 घंटे में रुपया नहीं पहुंचाने
पर अंजाम भुगतने की धमकी
रंगदारी मांगे जाने से दहशत में
है संचालक का परिवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement