28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला घोंट कर हत्या

वारदात. आपरािधक पृष्ठभूिम का था सोनू, जांच शुरू बानुछापर मोहल्ले में आम के बागीचे में मिला युवक का शव काठमांडू से कमा गांव के ही एक बुजुर्ग के साथ बस से लौटा था घर बेतिया : शहर के बानुछापर मोहल्ले में युवक की गला घोंट कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने […]

वारदात. आपरािधक पृष्ठभूिम का था सोनू, जांच शुरू

बानुछापर मोहल्ले में आम के बागीचे में मिला युवक का शव
काठमांडू से कमा गांव के ही एक बुजुर्ग के साथ बस से लौटा था घर
बेतिया : शहर के बानुछापर मोहल्ले में युवक की गला घोंट कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को एक आम के बागीचे में मचान पर रखकर फरार हो गये. युवक की पहचान बानुछापर बढ़ईटोला के विंध्याचल शर्मा के पुत्र सोनू कुमार शर्मा के रूप में हुई है. वह मोहल्ले के एक बुजुर्ग राजाराम शर्मा के साथ काठमांडू से कमा कर बस से घर लौटा था. युवक की हत्या को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता व बानुछापर ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक अपराधी प्रवृति का था. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है. इसके अलावे प्रेम प्रसंग के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता.
बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह मोहल्ले के लोग बागीचे की ओर गये थे. बागीचे में बने मचान पर लोगों ने मृत पड़े युवक को देखा. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान सोनू कुमार शर्मा के रूप कर ली.
सोनू की हत्या उसके गले में पहने लोहे के चेन से गला घोंट कर की है. परिजनों की माने,तो सोनू काठमांडू कमाने गया था. बस पकड़ कर वह मोहल्ले के राजाराम शर्मा के साथ बेतिया बस स्टैंड पहुंचा. बस स्टैंड से दोनों टैंपो पकड़ कर बानुछापर बढ़ईटोला की ओर चले. सोनू रास्ते में ही उतर गया. राजाराम घर पहुंच गये. सुबह उसकी शव आम के बागीचे में मिला.
सुगौली में लूटकांड का था आरोपित
सोनू शर्मा की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वह 2013 में सुगौली थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में नामजद अभियुक्त था. इसी मामले में चार दिन पहले सुगौली पुलिस सोनू की गिरफ्तारी के लिए बानुछापर आयी थी. लेकिन घर पर नहीं होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी. सुगौली पुलिस को बैरंग वापस जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें