जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के मंगल पुर गुदरिया पंचायत में आठ माह पूर्व से लघु सिचाईं विभाग का नलकूप खराब होने से किसानों ने बुधवार को लघु सिचाईं कार्यालय के समीप जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया.
Advertisement
नलकूप खराब होने से किसानों ने किया हंगामा
जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के मंगल पुर गुदरिया पंचायत में आठ माह पूर्व से लघु सिचाईं विभाग का नलकूप खराब होने से किसानों ने बुधवार को लघु सिचाईं कार्यालय के समीप जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. हंगामा में त्रियोगी नारायण सिह, राजन साह, शंभु लाल साह, शिवनाथ भगत, भुलन पाण्डेय, हरदेव प्रसाद आदि किसानो का […]
हंगामा में त्रियोगी नारायण सिह, राजन साह, शंभु लाल साह, शिवनाथ भगत, भुलन पाण्डेय, हरदेव प्रसाद आदि किसानो का आरोप है कि नलकूप बंद होने से सभी किसानो को धान के फसल लगभग 50 हेक्टेयर पानी के कारण धान के फसल सुख गया जिससे किसानो में काफी मायूसी छाया हुआ है. अगर जेइ व अॉपरेटर दोनों सजग रहते तो मंगलपुर के किसानों के हजारों हेकटेयर धान बच जाता. किसानों ने बताया कि मौसम के बेरुखी देखते हुए उच्च पदाधिकारी से लेकर निचले पदाधिकारियों तक आवेदन देकर थक चुके हैं लेकिन अधिकारी कान में तेल डाल कर बैठे हुए हैं.
किसानों ने मौसम की बेरुखी देख कर लघु सिंचाई विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि खराब बोरिंग एक सप्ताह के अंदर नहीं बना तो नौतन मंगलपुर रोड जाम किया जाएगा . किसानों यह भी आरोप लगाया कि नलकूप का भवन बना है. वह भवन जर्जर हो कर गिरना शुरु हो गया है.
क्षति पहुंचाने वालों पर कार्रवाई होगी : डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement