21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से बैरिया पीएचसी में बिजली बाधित

बैरिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत सेवा 24 घंटे से बाधित है. वहीं, जेनेरेटर भी कई माह से खराब है. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण भीषण गरमी में मरीज बेहाल हैं. अस्पताल में बिजली नहीं मिलने के चलते डॉक्टर से लेकर मरीज बेहाल है़ उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बिजली […]

बैरिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत सेवा 24 घंटे से बाधित है. वहीं, जेनेरेटर भी कई माह से खराब है. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण भीषण गरमी में मरीज बेहाल हैं. अस्पताल में बिजली नहीं मिलने के चलते डॉक्टर से लेकर मरीज बेहाल है़ उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है़ रोगी कल्याण समिति की ओर से अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लिए जेनेरेटर संचालन की व्यवस्था की गयी है़ लेकिन भीषण गरमी में भी जेनरेटर का संचालन अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है़

रातों में अंधेरा होने के कारण मरीज व अस्पताल कर्मी टर्च व मोमबत्ती सहारा लेते है़ बिजली नहीं रहने के कारण डॉक्टर ओपीडी कक्ष हट अपना कार्य अन्य जगह पर कर रहे है़ बिजली के अभाव होने के कारण मरीजों का एक्स-रे नहीं हो रहा है, जिसके चलते मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है़ वहीं,
अस्पताल में फ्रीज में रखने वाले दवा भी खराब होने का डर बना हुआ है़ इसके लिए कई बार मरीजों व परिजनों द्वारा हो-हंगामा किया गया़ लेकिन अस्पताल प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है़ अस्पताल प्रशासन ने लगभग चार लाख रुपये की लागत से रखा 20 केवी का जेनेरेटर कई महीनों से बंद पड़ा है़ इसकी शिकायत जिले के सीएस से भी की गयी है़ लेकिन अस्पताल प्रशासन का रवैया जस का तस है़ अस्पताल की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ एसपी मंडल के सरकारी नंबर 9470003206 पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका़ इधर सीएस डाॅ अनिल सिन्हा ने कहा कि अभी मीटिंग में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें