तीन बाइक जब्त, फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
35 लीटर अवैध देसी शराब के साथ छह लोग गिरफ्तार
तीन बाइक जब्त, फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी साठी : बसंतपुर पंचायत के अंतर्गत (बघहुत बाबा) पकडि़या घाट के समीप शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 35 लीटर देशी शराब और तीन बाइक भी जब्त किया […]
साठी : बसंतपुर पंचायत के अंतर्गत (बघहुत बाबा) पकडि़या घाट के समीप शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 35 लीटर देशी शराब और तीन बाइक भी जब्त किया गया़ साथ में 2000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने बहा दिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया है.
वहीं शराब के कारोबारी पुलिस को देखते हीं सामान छोड़कर फरार हो गये. वहीं चनपटिया थाना के महना डुमरी के दामोदर राउत,बलथर थाना के गौरीपुर के श्याम सुन्दर यादव, राजन कुमार, पुरूषोत्तपुर थाना के लक्ष्मीपुर के शेख अजहर, साठी थाना के बसंतपुर के मंगनी पासवान, सतवरिया के राजेश साह को पुलिस ने शराब पीते धर-दबोची हैं. मौके से राजन साह की प्लेटिना बाइक दामोदर राउत के डिस्कभर बाइक को भी जब्त कर लिया गया.
जबकि अपाची गाड़ी बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुकेश मुखिया की है़ जो अपने सहयोगियों के साथ मौज मस्ती के लिए आये हुए थे़ पुलिस को देखते हीं बाइक छोड़कर फरार हो गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा रत्नेश वर्मा, मंजर आलम, कारू मुरमुर, जमादार उमाशंकर राय व भुवन सिंह के साथ डीएपी व बीएचजी के जवान शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement