बेतिया : शहर के बसवरिया में नाले के पानी के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने मारपीट कर महिला का कंधा तोड़ दिया है. घायल दुर्योधन महतो की पत्नी रामावती देवी को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां महिला का इलाज चल रहा है.
इस बावत रामावती ने नगर थाने में पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में संतोष महतो, बिगनी देवी, मराछो देवी को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में रामावती ने बताया है कि वह करीब दो बजे दिन में वह नाले में जमा पानी को घर के पीछे बहा रहा थी. इसी बीच सभी आरोपी आये पानी बहाने को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जब महिला ने विरोध किया,तो आरोपियों ने मारपीट कर उसका कंधा तोड़ दिया व फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.