बेतिया : नगर परिषद ने अपनी सफाई संसाधन को बढ़ता हुए टिपर को शामिल किया है. सभापति अनीश अख्तर ने टिपर को नप को सौंप दिया. सभापति ने बताया कि बेतिया को सुंदर व क्लीन करना उनका मुख्य एजेंडा है. सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो इसके लिए संसाधन को बढ़ाया जा रहा है.
ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर रखा जा सके. श्री अख्तर ने कहा कि सफाई संधान को बढ़ाया अनिवार्य है. तभी स्वच्छता मिशन को पंख लग सके. उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने कहा कि सफाई संसाधन के बढ़ने से दो शिफ्ट में चल रहे सफाई कार्य को तेजी से निपटाया जा सकेगा. मौके पर वार्ड पार्षद केशव राज, नप के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार, जेई सुजय सुमन व अन्य पार्षद मौजूद रहे.