14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा उठाव नहीं होने के कारण मुहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

चनपटिया : नगर के मछली हट्टा चौक पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर के बीचो बीच स्थित इस चौराहे पर कूड़ा लगने के कारण आवारा पशुओं का बराबर जमावाड़ा लगा रहता है. कूड़े के ढेर से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन नगर पंचायत को […]

चनपटिया : नगर के मछली हट्टा चौक पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर के बीचो बीच स्थित इस चौराहे पर कूड़ा लगने के कारण आवारा पशुओं का बराबर जमावाड़ा लगा रहता है.

कूड़े के ढेर से निकलने वाले दुर्गंध से आसपास रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन नगर पंचायत को इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. शनिवार को समाजसेवी नीरज कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, रामदेव प्रसाद साहू, विवेक कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, मदन कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद साहू आदि प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि कूड़े के ढेर के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
जिस चौराहे पर कूड़ा जमा है , वह दो वार्ड क्रमश: पांच व सात का मुख्य चौराहा है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना- जाना है. लेकिन वार्ड के सफाई कर्मियों के द्वारा न ही कचरा का उठाव किया जाता है, न हीनगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें