पिपरासी : वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बुधवार की देर शाम पिपरा-पिपरासी तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान वे गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी व भितहा प्रखंड में बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में गये व स्थिति का मुआयना किया.
Advertisement
सेमरवारी में पीपी तटबंध पर पानी का दबाव
पिपरासी : वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बुधवार की देर शाम पिपरा-पिपरासी तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान वे गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी व भितहा प्रखंड में बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में गये व स्थिति का मुआयना किया. पीपी तटबंध के शून्य प्वाइंट से लेकर भितहा प्रखंड के 23.40 के […]
पीपी तटबंध के शून्य प्वाइंट से लेकर भितहा प्रखंड के 23.40 के साथ-साथ यूपी सीमा से सटे चंदरपुर गांव के समीप के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बरसात के कारण बांध पर हुए कटाव को जल्द भरने का निर्देश दिया गया है. चिह्नित स्थानों पर किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखने को कहा गया है.
24 घंटे में बदलते जलस्तर के बारे में जानकारी भी मांगी गयी है. विधायक ने बताया की सेमरवारी में पीपी तटबंध पर पानी का दबाव है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता हरेंद्र सिंह से दबाव स्थल पर पूरी तैयारी बरतने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया की गंडक नदी की चौड़ाई चार से पांच किलोमीटर में फैली हुई है. नदी की धारा में प्रत्येक वर्ष परिवर्तन होता रहता है.
जिस कारण नदी की धारा जिस तरफ मुड़ जाती है उसी तरफ कटाव होने लगता है. फिलहाल कटाव की गति अभी बहुत कम है. वैसे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चिह्नित स्थानों पर बालू गिरा दिया गया है. साथ ही हजारों बालू भरे बोरे भर कर स्टॉक कर दिया गया है. बांध पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. पल-पल की खबर वरीय अधिकारियों को दी जा रही है. विधायक ने निर्देश दिया कि बांध की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. मौके पर सिंचाई विभाग के कर्मी सहित बुलेट सिंह, मुन्ना सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
विधायक ने किया पीपी तटबंध का निरीक्षण
बांध की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश
बांध पर निगरानी बढ़ी, बालू भरे हजारों बोराें का स्टॉक कर रखा गया
वरीय अफसरों को दी जा रही पल-पल की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement