10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी जेल में, तो किसने दिया अंजाम

पहले ही रॉयल ग्रुप के सदस्य हुए थे िगरफ्तार रॉयल ग्रुप के मास्टर माइंड सहित तीन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि ग्रुप के नाम पर धमकी भरा पर्चा लिखने वाला कुणाल ठाकुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. यानि ग्रुप के सभी अपराधी जेल में हैं. ग्रुप के अपराधियों के […]

पहले ही रॉयल ग्रुप के सदस्य हुए थे िगरफ्तार

रॉयल ग्रुप के मास्टर माइंड सहित तीन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि ग्रुप के नाम पर धमकी भरा पर्चा लिखने वाला कुणाल ठाकुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. यानि ग्रुप के सभी अपराधी जेल में हैं. ग्रुप के अपराधियों के जेल में होने के बावजूद गैस एजेंसी पर धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है. पर्चे में लिखावट पहले जैसी है.
बेतिया : रॉयल ग्रुप के मास्टर माइंड से लेकर उसके गुर्गों को पुलिस सलाखों में डाल चुकी है. जबकि पर्चा राइटर ने भी न्यायालय में आत्मसर्मपण करने के बाद जेल में बंद है. जेल में बंद रॉयल ग्रुप का मास्टर माइंड संजीव पटेल उर्फ संजू, प्रकाश पटेल, सतीश शर्मा व पर्चा राइटर कुणाल ठाकुर शामिल है.
सभी अपराधियों के जेल जाने के बाद रॉयल ग्रुप का मनोबल कम हुआ था. लेकिन ठीक 20 दिन बाद रॉयल ग्रुप ने प्रज्ञा गैस एजेंसी प्रतिष्ठान पर पर्चा चिपका कर अपनी धमक दे दी है. अब सवाल उठता है कि रॉयल ग्रुप के सभी अपराधी जेल में हैं,तो किसने पर्चा चस्पा कर घटना को अंजाम दिया है? कहीं पर्चा जेल से लिख कर भेजा गया है? पर्चे पर जो भी धमकी व रंगदारी की बात लिखी गयी है. वह रॉयल ग्रुप के द्वारा पूर्व में चस्पाये गये पर्चे से बहुत कुछ मेल खा रही है. इस तरह पर्चे पर eलिखे गयी बात इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि रॉयल ग्रुप का पूरी तरह से भंड़ाफोड़ नहीं हुआ है. उसके अपराधी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. हालांकि पर्चे चस्पाये जाने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है.
जदयू अध्यक्ष से रंगदारी व अधिवक्ता के नौकर के हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस : रॉयल ग्रुप के पर्चा चस्पा की घटनाओं को पुलिस छोटी-मोटा अपराध मान रही थी. लेकिन ग्रुप ने दो जून की रात एसडीएम कार्यालय के ठीक समीप जदयू जिलाध्यक्ष डा़ एनएन शाही के आवास पर बल विस्फोट करने के बाद पर्चा चस्पा कर 35 लाख रंगदारी मांगा था. उसके ठीक 10 दिन बाद यानि 12 जून की रात डाक बंगलारोड स्थित अधिवक्ता अश्वनी कुमार मिश्र के आवास के बरामदे में सोये नौकर श्यामदेव गिरी की हत्या कर दी. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिये हुई. 17 जून को रॉयल ग्रुप के मास्टर माइंड पुरानी गुदरी राजगुरू चौक निवासी संजीव पटेल उर्फ संजू, बानुछापर से सतीश शर्मा व प्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. अपराधियों के पास से चरस, सेलफोन, देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ था.
ग्रुप की अापराधिक घटनाओं पर नजर
22 मई की रात बानुछापर निवासी बेल्डर मिस्त्री किशोरी शर्मा को ईट-पत्थर से कुचल कर घायल. रॉयल ग्रुप ने मौके पर दो पत्थर-बालू कारोबारियों के नाम 10-10 लाख रंगदारी का छोड़ा पर्चा
26 मई की रात बस स्टैंड के पूर्वी गेट के समीप अवस्थित शैलेन्द्र कुमार के दवा दुकान पर गोली-बारी कर चौकीदार को भगाया. 25 लाख रंगदारी का पर्चा दुकान के शटर पर चिपकाया
दो जून की रात एसडीएम कार्यालय के समीप जदयू जिलाध्यक्ष डा़ एनएन शाही के घर पर बम विस्फोट कर 35 लाख रंगदारी का पर्चा चिपकाया
12 जून की रात डाकबंगला अवस्थित अधिवक्ता अश्वनी कुमार मिश्र के आवास के बरामदे में सोये नौकर श्यामदेव गिरि की गोली मार हत्या
हरिवाटिका से ले एसडीएम कार्यालय तक रॉयल ने दिया है अापराधिक घटनाओं को अंजाम: रॉयल ग्रुप ने करीब दो माह पूर्व शहर में अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही इंट्री मारी थी. एक के बाद एक पर्चा चस्पा कर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पीछे नहीं मुड़ा. ग्रुप ने पर्चा चस्पा कर अापराधिक घटनाओं के लिए हरिवाटिका से लेकर एसडीएम कार्यालय तक की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें अधिवक्ता अश्वनी कुमार मिश्र के नौकर श्यामदेव की हत्या शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें