कोयला व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर बैग चुराते लोगों ने पकड़ा
शातिर को पकड़ने के बाद लोगों ने नगर पुलिस के हवाले िकया, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
बेतिया : एकबार कोढ़ा गिरोह के शातिर अपराधियों ने शहर में धमक दे दिया है. कोढ़ा गिरोह के अपराधी शुक्रवार को दिन दहाड़े नगर परिषद कार्यालय के समीप से एक कोयला व्यवसायी के बाइक का डिक्की तोड़ कर पैसों से भरा बैग लेकर भागने का असफल प्रयास किया. जिससे कोयल व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने रंगे-हाथ पकड़ कर नगर पुलिस को सौंप दिया. नगर पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर थाने लायी.
मुफस्सिल थाना के औरहि या निवासी कोयला व्यवसायी सुशील कुमार के आवेदन पर कोढ़ा गिरोह के अपराधी राजेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि जेल भेजा गया शातिर राजेश कटिहार जिला के बासी बाजार कोढ़ा का रहने वाला है. उसने सुशील के बाइक की डिक्की तोड़ कर पैसे से भरा बैग चोरी करने के प्रयास से दौरान पकड़ा गया था. वहीं कोयला व्यवसायी सुशील कुमार ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय के समीप 24 जून को करीब 3.30 बजे शर्मा जी के चाय-नाश्ता व लिट्टी दुकान के समीप बाइक खड़ा किये हुए थे. तभी शातिर राजेश आया व बाइक की डिक्की तोड़ कर बैग लेकर भागने लगा. शोर मचना पर स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे पकड़ा गया.
