7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप को होगी 16 लाख राजस्व की हानि

मालवाहक पार्किंग शुल्क वसूली को ले 50 फीसदी देने को तैयार है अन्य ठेकेदार ज्यादा राशि मिलने के बाद भी नप प्रशासन ठेका देना में नहीं ले रहा रूची माल वाहक वाहनों का वर्ष 2016-017 के लिए 32 लाख 97 हजार में हो चुका है बंदोवस्ती बेतिया : नगर परिषद को माल वाहक वाहनों से […]

मालवाहक पार्किंग शुल्क वसूली को ले 50 फीसदी देने को तैयार है अन्य ठेकेदार

ज्यादा राशि मिलने के बाद भी नप प्रशासन ठेका देना में नहीं ले रहा रूची
माल वाहक वाहनों का वर्ष 2016-017 के लिए 32 लाख 97 हजार में हो चुका है बंदोवस्ती
बेतिया : नगर परिषद को माल वाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क के नाम पर लगभग 16 से 17 लाख रुपये राजस्व की हानी होगी. जबकि एक अन्य ठेकेदार ओमप्रकाश साहु नगर परिषद प्रशासन को पार्किंग शुल्क के नाम पर 50 फीसदी ज्यादा राशि देने का तैयार है़
लेकिन नप प्रशासन ज्यादा राशि मिलने के बाद भी मालक वाहक वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका देने में रुचि नहीं ले रहा है़ इस बारे में चनपटिया के ओमप्रकाश साहू ने जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को आवेदन देकर मालवाहक वाहनों का पार्किंग शुल्क वसूली का फिर से बंदोबस्ती करने की बात कही है़ डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
डीएम को दिये आवेदन में ओमप्रकाश ने बताया है कि नगर परिषद प्रशासान ने वर्ष 2016-017 के लिए माल वाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली के लिए 32 लाख 97 हजार रुपये में बंदोबस्ती किया गया है़ डाक के समय ही ओमप्रकाश डाक की राशि से 25 फीसदी बढ़ा कर डाक लेने को तैयार था़ लेकिन सेटिंग-गेटिंग व मिलीभगत के कारण नप प्रशासन उसे माल वाहक वाहनों के पार्किंग वसूली का डाक नहीं दिया़ जबकि वर्तमान में ओमप्रकाश नगर परिषद को किये गये डाक से 50 फीसदी राशि देने को तैयार है.राजस्व की बढ़ोतरी पर में किसी तरह का रूची नहीं ले रहा है़
ये है नियम : अगर सैरातों या पार्किंग शुल्क के डाक के बाद अगर ऑपर पदाधिकारी को प्राप्त होता है,तो अधिकारी पुन: डाक करा सकता है़ इसके लिए उच्चत्तम डाक की राशि से 25 से 50 फीसदी बढ़ोतरी का ऑफर होनी चाहिए. ऐसे में मामले में पुन: डाक कराने के पूर्व ऑफर की आधी राशि जमा करा कर हीं ऑफर राशि से डाक शुरू हो सकती है़ नियमों को ताक पर रख नगर परिषद प्रशासन राजस्व बढ़ोतरी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है़
माल वाहक वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूली के बंदोबस्ती वर्ष 2016-017 के लिए हो चुकी है़ बंदोबस्ती के बाद 50 फीसदी ज्यादा राशि देने का आवेदन मिला हुआ है़ आवेदन को आलोक में विभाग से मार्ग दर्शन मांगा गया है़ आदेश मिलते हीं पुन: डाक की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़
विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें