लापरवाही. क्राइम कंट्रोल पर नहीं है ध्यान
पुलिसिया रौब
बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधियों को पकड़ने के बजाय लोगों को पीट रही है पुलिस
अपराध के नाम पर मई माह का पखवारा, हर दिन हुई अापराधिक घटनाएं
बेतिया : पुलिसिया बर्बरता को दिखाने के लिए यह तीन मामले महज बानगी के तौर पर है़ हकीकत में हर रोज थानों में लोगों को जलालत झेलनी पड़ती है़ डांट मिलती है़ अभद्र शब्द भी सुनने पड़ते है़ं पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ता है़ वह भी तब जब बेतिया पुलिस क्राइम कंट्रोल में पिछड़ती जा रही है़ मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है़ अपराधी बेखौफ है़ं पर, अपराधियों को पकड़ने के बजाये लोगों को पीटा जा रहा है़ ऐसे में बेतिया पुलिस के मित्र पुलिस बनने की कल्पना करना भी बेमानी सी लग रही है़
बीते दिनों हुए मामलों का तो छात्र सिद्धार्थ का महज इतना दोष था कि वह अपने आखों के सामने अपने पिता को पिटता नहीं देख सका़ लिहाजा कोप भाजन का शिकार बन गया़ वहीं ताड़ी विक्रेता अमर चौधरी को तो यह भी मालूम नहीं था कि उसे पीटा क्यूं जा रहा है़ यदि उसके अपराध किया है तो पुलिस उसपर कानूनी प्रक्रिया कर सकती थी, लेकिन उसे पीट उसका हाथ तोड़ दिया गया़ हालांकि यह मामले वरीय पदाधकारियों के पास पहुंच चुके है़ं
छात्र वाले मामले की जांच भी कराई जा रही है़ वहीं ताड़ी विक्रेता पिटाई मामले में पुलिस ने फर्द बयान लेकर बैरिया थाने का भेज दिया है़ अब देखना है कि इस मामले में क्या बैरिया पुलिस खुद के खिलाफ प्राथमिकी करती है या नही़ं फिलहाल बर्बरता को लेकर बेतिया पुलिस की कार्रवाई पर अब सवाल उठने लगे है़ं
बात बीते बुधवार की है़ बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस जीप से मझौलिया जा रहे थे़ रास्ते में शहर के खिरियाघाट के पास थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को ताड़ी बेचते देखा़ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय थानाध्यक्ष ने उसकी पिटाई करा दी़ विक्रेता अमर चौधरी अस्पताल में भरती है, उसका हाथ टूट गया है़ मामला डीएम के पास पहुंचा है़
मामला चनपटिया थाने का है़ थानाध्यक्ष के बुलावे पर बीते सोमवार को छात्र सिद्धार्थ अपने पिता के साथ थाने गया था़ जहां किसी बात पर थानाध्यक्ष ने उसके पिता पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय पीटने लगे़ आरोप है कि छात्र के रोकने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने उसकी भी बेहरमी से पिटाई कर दी़ इस मामले की जांच सदर एसडीपीओ कर रहे है़ं
बात बीते फरवरी माह की है़ मनुआपुल पुलिस शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने आयी थी़ जहां ठंड के की रात में उसे बिना कंबल जमीन पर सुला दिया गया़ सुबह के समय युवक को अचानक पैरालाइसिस का अटैक आ गया़ आनन-फानन में पुलिस उस युवक को अस्पताल में भरती कराकर भाग गई़ इस मामले में परिजनों पर दबाव बनाकर मैनेज कर दिया गया़
क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी पुलिस
मई माह में हुई घटनाएं
3 मई़ शहर के किशनबाग में यासीर की हत्या
6 मई: शहर के व्यवसायी रवि प्रकाश को जान से मारने की धमकी
7 मई: श्रीनगर में महिला की हत्या
9 मई: नमक व्यवसायी से 21 लाख रंगदारी का मामला
इन मामलों को खुलासे का इंतजार
1 मई: विधायक विनय बिहारी को धमकी भरी चिठ्ठी का मामला
2 मई: पुलिस कस्टडी से अपहरण का आरोपी फरार
4 मई़ नरकटियागंज में घर में सोये युवक को मारी गोली
7 मई: मझौलिया में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर 15 लाख की भीषण चोरी
10 मई: योगापट्टी में पंचायत सचिव वे 4.90 लाख की लूट
14 मई: चनपटिया में गुड्डू दास की धारदार हथियार से हत्या
कुपोषित बच्चों के इलाज संग 2100 की प्रोत्साहन राशि
खाद्य आपूर्ति व एमडीएम योजना में हो रही गड़बड़ी पर मंत्री मदन सहनी की भौंहे तन गई है़ं पंचायत चुनाव के बाद उन्होंने पूरे बिहार में इसकी जांच कराने का दावा किया है़ प्रथम चरण में दरभंगा तो दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण में टीम जांच करने आयेगी़
गड़बड़ियों की जांच
खाद्य आपूर्ति योजना में हो रही गड़बड़ियों की जांच के लिए टीम गठित, चुनाव बाद होगा जांच