योजना से वंचित लोगों को जोड़ा जायेगा
Advertisement
दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण जिले में होगी जांच, एमडीएम की भी होगी जांच
योजना से वंचित लोगों को जोड़ा जायेगा बेतिया: खाद्य आपूर्ति मंत्री सह पश्चिम चंपारण के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार से कुपोषण भगाने के लिए सरकार कदम बढ़ा रही है़ इसके लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में न्यूट्रिशीयन सेंटर खोला जायेगा़ जहां कुपोषित बच्चों को 21 दिनों तक भरती कर […]
बेतिया: खाद्य आपूर्ति मंत्री सह पश्चिम चंपारण के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार से कुपोषण भगाने के लिए सरकार कदम बढ़ा रही है़ इसके लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में न्यूट्रिशीयन सेंटर खोला जायेगा़ जहां कुपोषित बच्चों को 21 दिनों तक भरती कर उन्हें इलाज दिया जायेगा़
इन 21 दिनों में उन्हें दवा के अलावे संतुलित भोजन, पौष्टिक आहार, फल, दूध आदि दिया जायेगा़ अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले इसके लिए प्रति दिन 100 रुपये के हिसाब से बच्चे के माता-पिता को 21 दिनों का 2100 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा़
मंत्री श्री सहनी गुरुवार को सर्किट हाउस में इसकी जानकारी दे रहे थे़ राजद नेता रणकौशल प्रताप सिहं उफ गुड्डू सिंह के यहां कार्यक्रम में जाने से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में खाद्य आपूर्ति योजना में आ रही गड़बड़ी की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है, जो अपना कार्य पंचायत चुनाव बाद करेगी़
इस अभियान का आरंभ दरभंगा जिला के मेरे निर्वाचित क्षेत्र गौरा विधान सभा से किया जायेगा़ दूसरा कर्म भूमि पश्चिम चंपारण है़ जहां का प्रभारी मंत्री हूं इसलिए गौरा विधान सभा के बाद दूसरे चरण में टीम पश्चिम चंपारण में खाद्य आपूर्ति एवं नाप-तौल की जांच करेगी़ जो लोग इस योजना से वंचित है़ उन्हें जोड़ने के लिए प्रत्येक अनुमंडलों एवं प्रखंडों में बने टीडीएस काउंटर पर आवेदन लिए जायेंगे तथा आवेदनों के जांचों उपरांत आवेदक को इस योजना से जोड़ा जायेगा़
प्रभारी मंत्री श्री सहनी ने यह भी बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के बाद मिड डे मिल का भी जांच की जायेगी तथा प्रत्येक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी मिड-डे-मिल की भी जांच होगी़ उन्होंने कहा कि बिहार के अस्पतालों एवं बिजली, पानी में सुधार करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है़ मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष डा़ एनएन शाही, राजद नेता रणकौशल प्रताप सिहं उर्फ गुड्डू सिहं, राजद प्रखंड सचिव अरबिंद कुमार सहनी, विध्यानंद पटेल, दीपक सिंह दिपू, तुफैल अहमद, विनोद चौधरी मौजूद रहे़
16 हजार एमटी के बजाय मिला 7 हजार एमटी दाल : प्रभारी मंत्री श्री सहनी ने बताया कि दाल की महंगाई चरम पर है़ इसको देखते हुए एक करोड़ 64 लाख परिवारों के लिए केंद्र से साढ़े सोलह हजार मीटरिक टन दाल उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र भेजा गया था़ जिसमें पिछले वर्ष मात्र सात हजार मीटरिक टन दाल ही बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया़
खाद्य आपूर्ति सह प्रभारी मंत्री मदन सहनी बोले अब आंगनवाड़ी के पोषक क्षेत्रों में भी खुलेगा एनआसी केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement