बसंतपुर से युवती के अपहरण कांड में हुआ था गिरफ्तार
शौच कराने गये होमगार्ड के जवान को धक्का देकर हुआ फरार
बेतिया : साठी थाना के बसंतपुर से युवती के अपहरण कांड में गिरफ्तार अपहर्ता थाना हाजत से फरार हो गया. फरार आरोपी मझौलिया थाना के निनवलिया के राजन मुखिया बताया गया है. साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि होम गार्ड के जवान नंदकिशोर राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि राजन पर बसंतपुर से एक युवती का अपहरण कर लिया था. इसको लेकर युवती के परिजनों ने थाना कांड संख्या 16/016 दर्ज करायी थी. इसी कांड में राजन की गिरफ्तारी हुई थी. राजन ने रात में शौच जाने की इच्छा जाहिर की थी.
