29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी की सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासा, सामने आये चौंकाने वाले तथ्य

बेतिया में पानी का संकट आनेवाले दिनों में और भी गहरायेगा ़ कई जगहों पर पानी के लिये लोग रोजाना ही जूझते हैं़ अभी दिल्ली में हूं. समय-समय पर वॉटर लेवल की जांच होती है. अभी सर्वे कराया गया है और भीषण गरमी पड़ने पर भी सर्वे होगा. अभी के रिपोर्ट में कई प्रखंडों में […]

बेतिया में पानी का संकट आनेवाले दिनों में और भी गहरायेगा ़ कई जगहों पर पानी के लिये लोग रोजाना ही जूझते हैं़

अभी दिल्ली में हूं. समय-समय पर वॉटर लेवल की जांच होती है.
अभी सर्वे कराया गया है और भीषण गरमी पड़ने पर भी सर्वे होगा. अभी के रिपोर्ट में कई प्रखंडों में वॉटर लेवल नीचे मिला है. ऐसे ही पानी का दोहन होता रहा तो 2025 तक जलसंकट की बात को नकारा नहीं जा सकता है.
अनिल सिंह, एसडीओ पीएचइडी
अग्निपीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने अग्निपीडि़तों को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सभी एसडीओ, बीडीआ व ेसीओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवारों को तत्काल राहत सामग्री एवं मुआवजे की राशि उपलब्ध कराये. जिलाधिकारी को बैठक में बताया गया कि अग्निकांड में मृत व्यक्ति के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है.
अगलगी की घटनाओं से पीडि़त परिवारों को 6 हजार रुपये नगद एवं सूखा राहत प्रदान किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल मुख्यालय में पॉलीथीन सीट की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करा दी गयी है. जिसे आवश्यकता पड़ने पर जरूरत के हिसाब से अनुमंडल से मंगाया जा सकता है. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दिया गया है कि आपदा पीडि़त परिवारों को मुआवजा पहुंचाने में पूरी तत्परता दिखायी जाय. इस कार्य में ढ़िलाई करने अथवा उदासीनता बरतने पर उनके विरूद्व कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मतपेटिका की कर लें जांच-पड़ताल, डीडीसी का निर्देश
बेतिया. पंचायत चुनाव में प्रयोग में लिये जाने वाले मतपेटिका की जांच-पड़ताल करने के निर्देश डीडीसी राजेश मीणा ने दी है. पंचायत चुनाव की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक में डीडीसी ने सभी बीडीओ सह-निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतपेटिकाओं की मरम्मति भेंडरों द्वारा की जा रही है.
इसलिए वेंडरों द्वारा मरम्मत कर दिये गये मतपेटिकाओं का बारीकी से जांच कर लेना आवश्यक है ताकि मतदान के समय कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले मतपत्र कलकता से छपकर जिले में प्राप्त हो रही है. इन मतपत्रों का प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार विखंडन किया जाना है.
विखंडन का कार्य समाहरणालय स्थित सूचना भवन में किया जा रहा है. सभी आरओ-सह-बीडीओ को निदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने स्टॉफ के साथ सूचना भवन आकर मतपत्रों का विखंडन का कार्य संपन्न करायेंगे और विखंडित किये गये मतपत्रों को प्रखंड मुख्यालय स्थित वज्रगृह में पूर्ण सुरक्षा घेरे में रखवायेंगे.
आग से तीन झुलसे
बेतिया : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के आग के घटनाओं से महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया है. चनपटिया थाना क्षेत्रों के चुहड़ी गांव में दीप से लगी आग से किशोर साह की पत्नी किशनावती देवी झुलस गयी. वही योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव में मंगलवार को लगी गांव में आग पर काबू पाने के दौरान रामेश यादव आग से झुलस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें