20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया पहुंचने पर आरएस पांडेय का भव्य स्वागत

बेतिया/ जगदीशपुरः भाजपा पार्टी ही भारत देश को महान बना सकती हैं. देश को नंबर वन की श्रेणी में लाने के लिए इस पार्टी का जो प्लान हैं. उसमें सबके सहयोग की जरूरत हैं. पूर्व पेट्रोलियम सचिव सह भाजपा नेता राघव शरण पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी […]

बेतिया/ जगदीशपुरः भाजपा पार्टी ही भारत देश को महान बना सकती हैं. देश को नंबर वन की श्रेणी में लाने के लिए इस पार्टी का जो प्लान हैं. उसमें सबके सहयोग की जरूरत हैं. पूर्व पेट्रोलियम सचिव सह भाजपा नेता राघव शरण पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी तभी यह सपना पूरा होगा.

उन्होंने मोदी के स्लोगन को दोहराते हुए ‘इडिया इज फस्र्ट’ के साथ ‘चंपारण डिस्ट्रिक इज नंबर वन’का नारा दिया. श्री पांडेय भाजपा में शामिल होने के बाद जिला में पहली बार आये थे. उनके आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. पश्चिम चंपारण की सीमा में प्रवेश करते ही मटिअरिया चौक पर सैकड़ों की संख्या में जमे भाजपा कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत किये.

काफिला छोड़ कर जाना पड़ा पार्टी कार्यालय

उनके साथ वाहनों व लोगों की भीड़ बेतिया आते-आते काफी बढ़ गयी. नगर मे जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने काफिला का रुख बड़ा रमना की ओर कर दिया. भीड़ इतनी थी कि उन्हें अपने समर्थकों को पार्टी कार्यालय जाने से रोकना पड़ा. वे अकेले नगर राजगुरु चौक स्थित पार्टी कार्यालय जा कर पार्टी के नेताओं से मिले.

जगह-जगह हुआ स्वागत

आरएस पांडेय के काफिला का स्वागत कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया. जगदीशपुर चौक , बरवत सेना के साथ बेतिया में भी कई जगहों पर उनका स्वागत लोगों ने फूल-माला पहना कर किया.

स्वागत कार्यक्रम में मोहम्मद खालिद, रवि पाठक,अशोक मिश्र,राधे श्याम मिश्र, उपमुखिया नूर होदा, मुखिया राकेश मिश्र, इन्द्रभूषण मिश्र, हरि मांझी, धर्मेश प्रसाद वर्मा, धुरेन्द्र पासवान, अशोक तिवारी, प्रेम शंकर ठाकुर, नुरूल साई के साथ पूर्वी चंपारण के भाजपा मंडल से आये मुरली मनोहर प्रसाद , राम बहादुर पांडेय , अरूण कुमार ओझा , अभय कुमार ,कृष्णा कुमार गुप्ता ,सतीश त्रिपाठी ,विनय कुमार तिवारी ,शेख नजीर ,वकील अंसारी ,लालबहादूर मिश्र ,ओमप्रकाश मिश्र सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल थे.

आरएस पांडेय की अगवानी करने गये भाजपाई

भैरोगंज . पूर्व पेट्रोलियम सचिव व सेवानिवृत आइएएस राघव शरण पांडेय के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार अपने पैतृक जिले में आने पर अगवानी करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुवार को रवाना हुए. भाजपा के वरीय कार्यकर्ता एवं बांसगांव निवासी मनीष शुक्ला के आवास पर एक बैठक हुई. बैठक में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे. निर्णय लिया गया कि श्री पांडेय के पैतृक गांव धोबनी – रमौली में चल कर उनका अभिनंदन किया जायेगा.

इसके निमित्त एक जत्था रवाना हुआ. श्री शुक्ल ने बताया कि आरएस पाण्डेय के भाजपा में शामिल होने का बाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों में काफी उत्साह है. मौके पर मनीष शुक्ला, चन्द्रभुषण मणि तिवारी, संजय शुक्ल, भुवनेश्वर सिंह, रवि साह, चंद्रिका सहनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel