21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी से कारोबारी की बेटी का अपहरण

मोतिहारी : तुरकौलिया के सेमरा टोला से अपराधियों ने तीन वर्षीय बच्ची फातमा खातून का अपहरण कर लिया. अपहृत बच्ची के पिता हाजी असरार आलम आजाद का दिल्ली में बड़ा कारोबार है. वह तीन सप्ताह पहले परिवार के साथ गांव आये थे. इस दौरान शनिवार की दोपहर अपराधियों ने बच्ची को दरवाजे से अगवा कर […]

मोतिहारी : तुरकौलिया के सेमरा टोला से अपराधियों ने तीन वर्षीय बच्ची फातमा खातून का अपहरण कर लिया. अपहृत बच्ची के पिता हाजी असरार आलम आजाद का दिल्ली में बड़ा कारोबार है. वह तीन सप्ताह पहले परिवार के साथ गांव आये थे. इस दौरान शनिवार की दोपहर अपराधियों ने बच्ची को दरवाजे से अगवा कर लिया. काफी खोजबीन के बाद थाना में गुमशुदगी का सहना दर्ज कराया गया,

मोितहारी से कारोबारी
लेकिन बाद में मामला अपहरण में बदल गया. अपराधियों की ओर से एक करोड़ की फिरौती मांगने की चर्चा है. हालांकि, पुलिस व परिजन फिरौती की बात से इनकार कर रहे हैं.
अपहरण की बात सामने आते ही पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी. एसपी जितेंद्र राणा व सदर डीएसपी पंकज कुमार शनिवार देर रात सेमरा टोला पहुंच कर घटना की छानबीन की. एसपी ने परिजनों से बंद कमरे में घंटों पूछताछ की. साथ ही बच्ची फातमा खातून की सकुशल बरामदगी के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. रविवार को डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं मिलने पर उन्हें पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि बच्ची की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम पटना व नालंदा जिले में छापेमारी कर रही है. घटना का सुराग मिला है. इसमें करीबी लोगों के हाथ होने की आशंका है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
एक करोड़ फिरौती मांगने की चर्चा
होली की छुट्टी में घर आया था परिवार, िदल्ली
में है कारोबार
डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना
एसपी व डीएसपी ने परिजनों से बंद कमरे में की पूछताछ
एसआइटी का गठन, पटना व नालंदा में छापेमारी
हिरासत में तीन से पूछताछ, पीआर बॉड पर छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें