20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली का पोल लगाने को लेकर दो गांवों के बीच पथराव

बैरिया. थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के पटैली व मधुरबाना गांव के लोगों में शनिवार को बिजली का पोल लगाने को लेकर जमकर पथराव हुआ. जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों की घायल होने की खबर है. घटना की खबर मिलते ही बैरिया थाना के एसआई रविंद्र सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर […]

बैरिया. थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के पटैली व मधुरबाना गांव के लोगों में शनिवार को बिजली का पोल लगाने को लेकर जमकर पथराव हुआ.

जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों की घायल होने की खबर है. घटना की खबर मिलते ही बैरिया थाना के एसआई रविंद्र सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया. उन्होंने बताया कि पटैली व मधुरबाना गांव के बीच तिरहुत नहर है. जिसपर सईअन का पेड़ लगाया गया था. जो शनिवार को बिजली का पोल लगाने को लेकर काट दिया गया. जिसके चलते नहर का अतिक्रमण किये लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिये.
घटना स्थल पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. घायलों की इलाज बैरिया पीएचसी में चल रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
नौतन. स्थानीय बाजार हरि साह के इलेक्ट्रोनिक दुकान में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से लगी अचानक आग में लाखों रुपये का लेपटॉप, एलइडी, काउंटर, सिम, कुर्सी, टेबल सहित अन्य समान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य आरक्षी जवानों ने आग बुझाने में सफलता पायी. पीडि़त दुकानदार श्री साह ने बताया कि दुकान के बाहर पेट्रोल का खाली गैलन रखा गया था.
महसूस किया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बदले की भावना से दुकान में आग लगा दिया है. पुलिस पीडि़त के आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन में जुट गयी है.
शराबबंदी को ले निकली जागरूकता रैली
लौरिया. प्रखंड कार्यालय परिसर से सरकार द्वारा चलायी जा रही शराबबंदी कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी.
जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ यशपाल मीणा द्वारा किया गया. जागरूकता रैली में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लौरिया, राजकीय बालक मध्य विद्यालय एवं बागड़ कुंअर कन्या उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए वापस प्रखंड कार्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ. वहीं उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आइएएस श्री मीणा ने कहा कि आपस बच्चे देश के भविष्य हैं. देश की दशा-दिशा निर्धारण में आपकी भूमिका अहम है. शराब से होने वाले हानि एवं कुप्रभाव पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. शराब सेवन से परिवार टूटता है. जिससे विकास बाधित होता है. शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होता है. शपथ के बाद बच्चे फिर वापस अपने स्कूल वापस चले गये. मौके पर पर पूर्व बीडीओ चंदन प्रसाद, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालबाबू राय, मीना देवी, मदन चतुर्वेदी, मो जहीर, जया भारती, शालिनी विजय, अफसाना खातून, मो मोइउद्दीन सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel