Advertisement
जबरन पहुंचाया हॉस्पिटल
नगर के छावनी में 10 मार्च से ओवरब्रिज को लेकर अनशन कर रहे अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला को प्रशासन ने हॉस्पिटल में भरती कराया. अनशनकारी विद्यानंद की हालत सामान्य होने के बावजूद हॉस्पिटल पहुंचाने का आरोप. विद्यानंद ने कहा कि जारी रहेगा उनका अनशन. बेतिया : छावनी ओवरब्रिज को लेकर चार दिनों से अनशन कर रहे […]
नगर के छावनी में 10 मार्च से ओवरब्रिज को लेकर अनशन कर रहे अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला को प्रशासन ने हॉस्पिटल में भरती कराया. अनशनकारी विद्यानंद की हालत सामान्य होने के बावजूद हॉस्पिटल पहुंचाने का आरोप. विद्यानंद ने कहा कि जारी रहेगा उनका अनशन.
बेतिया : छावनी ओवरब्रिज को लेकर चार दिनों से अनशन कर रहे सामाजिक विकास संगठन के सदस्य विद्यानंद शुक्ला को एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. सामाजिक विकास संगठन के सदस्यों ने हॉस्पिटल में अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला को जबरन भरती कराने का आरोप लगाया है.
संगठन के अध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया है कि रविवार को एकाएक प्रशासन की टीम रात्रि 12.05 बजे आयी और डॉक्टर बुलाकर उनके स्वास्थ्य जांच कराया. फिर जबरन उन्हें उठा कर अस्पताल में ले जाकर भरती करा दिये. जबकि उसी दिन रात में 9 बजे अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला की जांच डॉक्टर ने की थी और उन्हें स्वस्थ्य बताया था. यह सब स्थानीय राजनीतिक दबाव में आकर प्रशासन कर रही है. फिर विद्यानंद शुक्ला ने अपना अनशन जारी रखा है. इधर संगठन के कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द अनशन समाप्त करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 10 मार्च से छावनी ओवरब्रिज के लिए सामाजिक विकास संगठन के बैनर तले दो लोग अनशन पर बैठे थे. इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार व विद्यानंद शुक्ला शामिल थे. 13 मार्च को स्थानीय सांसद डा. संजय जायसवाल के अश्वासन पर अजय कुमार ने अनशन तोड़ दिया. जबकि विद्यानंद शुक्ला अनशन जारी था.
आज तीन उतरे अनशन पर
छावनी ओवर ब्रिज के लिए सामाजिक विकास संगठन के तीन आंदोलनकारी सोमवार से अनशन पर उतर गये है. इसकी जानकारी देते हुए निखिल कुमार ने बताया कि अनशनकारियों में कामेश्वर यादव उर्फ वाल्मीकि, संजय राय उर्फ अमरेंद्र राय व राजन पांडेय शामिल है. जब तक छावनी ओवरब्रिज के बारे में ठोस जवाब नहीं मिल जाता है अनशन व आंदोलन जारी रहेगा.डॉक्टर की सलाह पर अनशनकारी को हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
सुनील कुमार , एसडीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement