22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ इंडिया से विकास शाखा के कर्मी शंभु का 1.50 लाख चोरी

बेतिया : नगर के अजंता सिनेमा के समीप बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसा जमा करने गये जिला विकास शाखा के कर्मी शंभु पांडेय का 1.50 लाख रुपया उच्चको ने उड़ा लिया है. जबकि यह घटना 1 मार्च की है. इसका खुलासा घटना के 13 दिन बाद तब हुई जब कर्मी शंभु पांडेय ने […]

बेतिया : नगर के अजंता सिनेमा के समीप बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसा जमा करने गये जिला विकास शाखा के कर्मी शंभु पांडेय का 1.50 लाख रुपया उच्चको ने उड़ा लिया है. जबकि यह घटना 1 मार्च की है. इसका खुलासा घटना के 13 दिन बाद तब हुई जब कर्मी शंभु पांडेय ने नगर थाना में रुपया चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
जिला विकास शाखा में कार्यरत कर्मी शंभु पांडेय ने बताया है कि वे 1 मार्च को बैंक ऑफ इंडिया में 1.75 लाख रुपया अपने निजी खाता में जमा करने गये थे. बैंक परिसर के अंदर ही दो नंबर काउंटर के समीप से उच्चकों ने उनके बैग से 1.50 लाख रुपया उड़ा दिया.
काफी खोजबीन की पर उस दौरान उन्हें पैसा नहीं मिला. जबकि उनके पैकेट में रखा हुआ 25 हजार रुपया सुरक्षित था. इस मामले में कर्मी शंभु पांडेय ने तीन बैंक कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाये है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि पीडि़त कर्मी शंभु के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
बैंक कर्मी गफ्फुर, मेहता व रवि ने मिल कर उड़वाया है पैसा !
जिला विकास शाखा के कर्मी शंभु पांडेय ने इस मामले में बैंक के तीन कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाये है. बताया है कि गफ्फूर जी, मेहता जी व रवि जी ने उच्चकों से मिलकर उनका रुपया उड़वाया है. बताया है कि 1 मार्च को अपने एसबीआईएडीवी के खाता से एक लाख रुपये की निकासी की.
अपने जरूरी कार्य के लिए 1 लाख 75 हजार रुपया बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में राशि जमा करन गये. काउंटर संख्या-2 पर बैठे बैंक कर्मी गफ्फर जी की राशि जमा करने के लिए पैन कार्ड मांगा. कर्मी गफ्फार ने राशि व पैन कार्ड लौटाते हुए बैंक कर्मी मेहता जी के पास भेजे. कर्मी मेहता ने राशि जमा करने के नाम पर शंभू पांडेय से आधार व पैन कार्ड मांगा. इस बीच शंभु पांडेय दोनों कागजातों का छाया प्रति करा बैंक में पहुंचे, तो उस समय गफ्फार दूसरी खिड़की पर चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें