अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ किया घंटों प्रदर्शन
Advertisement
शराब कारोबारियों के विरुद्ध सड़क पर उतरे ग्रामीण
अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ किया घंटों प्रदर्शन शराब बिक्री बंद कराने की कर रहे थे मांग बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत स्थित तमोलिया टोला चौक पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे संजय चौधरी, कुंदन चौधरी, चंचल चौधरी, छठ्ठू चौधरी, दशरथ चौधरी समेत दर्जनों […]
शराब बिक्री बंद कराने की कर रहे थे मांग
बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत स्थित तमोलिया टोला चौक पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे संजय चौधरी, कुंदन चौधरी, चंचल चौधरी, छठ्ठू चौधरी, दशरथ चौधरी समेत दर्जनों ने प्रशासन व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी किये.
बताया कि तमोलिया टोला चौक के समीप आधा दर्जन से अधिक मिनी शराब की फैक्ट्री संचालित किया जाता है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आये दिन यहां दूर-दूर से लोग शराब पीने के लिए पहुंचते हैं. शराब पीने के बाद इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते है.
जानकारी के अनुसार बगल मे एक प्राइवेट स्कूल का संचालन भी होता है. स्कूल आने-जाने वाले छात्राएं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाया गया तो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement